गरियाबंद जिले में आज फिर अबतक 50 कोरोना पॉजिटिव सामने आये ,
गरियाबंद जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं आज अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक 50 नए लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है, इनमें सबसे अधिक राजिम क्षेत्र से लोग संक्रमित हुए है ।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें सबसे अधिक राजिम क्षेत्र से 32 लोग संक्रमित पाए गए हैं, देवभोग से 9, छुरा क्षेत्र से 5, गरियाबंद से 4 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं ।
राजिम बीएमओ वीरेंद्र हिरोंदइया ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में आज बड़ी संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं इनमें राजिम नगर से 6 लोग ,रोहिणा गांव से 07 व्यक्ति अरंड गांव से 4 लोग खुटेरी से 02 लोग नयापारा से जांच कराने वाले 4 लोगों कि रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, साथ ही क्षेत्र के सुरसाबाँधा, कोपरा, बेलटुकरी, फिंगेश्वर, सेमराडीह, कुम्हि गावों से भी लोग संक्रमित हुए है । सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में शिप्ट करने की तैयारी में जुटी!