जिले में आज फिर 46 नए कोरोना के पाजिटिव मरीज सामने आए
गरियाबंद जिले में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है, हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित होते जा रहे हैं, आज एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, आज जिले में 46 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं । स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज मिले 46 कोरोना संक्रमितों में से सबसे अधिक राजिम क्षेत्र में लोग संक्रमित हुए हैं राजिम में 22 लोग आज अब तक संक्रमित हुए हैं, वही गरियाबंद क्षेत्र में 09 छुरा क्षेत्र में 05 और देवभोग क्षेत्र में 10 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं । राजिम बीएमओ वीरेंद्र हिरोंदइया ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज क्षेत्र में 22 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है, इनमे राजिम शहर में 06, कोमा गांव में 05, बोरसी मे 04, कोपरा मे 02, चौबेबाँधा में 02, नयापारा के 2 व्यक्ति जिनकी जांच राजिम में हुई थी, वो भी संक्रमित हुए है ।