राजिम विधायक के प्रयासों से 40 साल पुरानी लंबित सिचाई योजना का पूरा हुआ काम नहर बनने से 16 गाँव मे आयी खुशिया - state-news.in
ad inner footer

राजिम विधायक के प्रयासों से 40 साल पुरानी लंबित सिचाई योजना का पूरा हुआ काम नहर बनने से 16 गाँव मे आयी खुशिया




राजिम विधायक के प्रयासों से फिंगेश्वर सुखा नदी के ऊपर लगभग 16 गांव के किसानों के लिए राहत भरी खबर है, लंबे समय से क्षेत्र के किसान गांव में सिंचाई सुविधा की मांग करते आ रहे हैं थे, राजिम विधायक अमितेश शुक्ला के प्रयासों से अब पूरी होगी हो गई है अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री प.श्यामाचरण शुक्ला ने पुरे राजिम विधानसभा में हरित क्रांति का सपना देखते हुए शिकासेर में बांध बनवाया था परन्तु जामगाव छेत्र का सुखा नदी के ऊपर 16 गाव उस समय  छुट गए थे । तब 1977 में बगनइ ब्यप्रवर्तन योजना बनाकर 1980 तक इन 16 गावो को भी सिंचित करने का काम शुरू किया गया जिसमे दाइ ओर की नाहर पर ग्राम परसदा जीवतरा कनेकेरा एवं बायींतट नहर से ग्राम बाम्हनदेहि आदि के लिए रूपांकित सिचाई छमता लगभग 727 हेक्टेयरके लिए थी उस समय निर्माण छेत्र में वन जमीन आने के कारन काम रोक दिया गया था जिससे इन 16 गावो में सिचाई सुविधा का लाभ थम गया था छ.ग. गठन के बाद प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ला ने पुनः इस सिचाई सुविधा निर्माण में वन छेत्र की बाधा दूर करने जी जान लगा दी अंतत इसकी स्वीकृति हुई और प्रक्रिया आगे बढ़ी योजना काफी पुरानी होने के कारन वियर वाल मुख्या नहर पक्की संरचना जगह जगह छती ग्रस्तहो गई थी जिसके कारन अंतिम छोर तक पानी पहुचाना काफी मुश्किल हो गया है अमितेश शुक्ला द्वारा ब्याक्तिगत तौर पर रूचि लेने से इस योजना को वर्ष 2017 -18 के बजट में नवीन मद के साथ शामिल किया गया ।


इसमें 852 हेक्टेयर सिचाई कमी की पूर्ति के लिए 1354.90 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई  इससे दायी तट नहर की 10.53 कि मी लम्बाई में सीसी लाइनिंग एवं बायी तट नहर के इन 16 गावो के लिए 19.02 किमी की रिमाइंलिंग पक्के सरचनाओ की मरम्मत एवं 5.73 किमी सीसी लाइनिंग का कार्य सिचाई विभाग फिंगेश्वर के द्वारा करवाया गया है विधायक अमितेश शुक्ला के प्रयासों से जल संसाधन विभाग फिंगेश्वर के अधिकारियो द्वारा लगभग 40 वर्ष पुरानी बनाइ गई बायी तट मुख्य नहर से सुखानदी के ऊपर के ग्राम बाम्हनदेहि बनगवा गुणडरदेही रजककथ्ठी कोसमखुटा लच्केरा आदि 1352एकड़ कृषि योग्य जमीन में सिचाई सुविधा का काम पूरा किया गया है ।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads