गरियाबंद मे बीती रात मिले 38 कोरोना संक्रमित मरीज
गरियाबंद में आज 38 कोरोना के संक्रमित मिले है, कल जिस तरह से जिले में कोरोना ने शतक पार कर दिया था, उसके अपेक्षा आज जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है, वहिं गरियाबंद जिले में आज लॉकडाउन का चौथा दिन है, जैसे जैसे लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है, इसका असर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है ।
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 38 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले है, जिनमे राजिम क्षेत्र से 22, गरियाबंद क्षेत्र से 10, देवभोग से 05 और छुरा क्षेत्र से 01 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले है ।
राजिम क्षेत्र की बात की जाए तो आज 22 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है, इनमे राजिम नगर से 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है, जो वार्ड क्रमांक 01, 02, 05, 09, 11, 13 के है, वहिं क्षेत्र के कोपरा, सुरसाबाँधा, लफंदी, बोरसी और अतरमरा में भी कोरोना से संक्रमित लोग मिले है ।