कोरोना वायरस
छत्तीसगढ़
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से प्रदेश का कोई भी हिस्सा अछूता नही है, वहिं जिला गरियाबंद में भी कोरोना का संक्रमण पिछले कुछ दिनों में बहुत तेजी से बढ़ा है, आज अबतक मिले आंकड़ों के मुताबिक 37 लोग कोरोना संक्रमित हुए है ।
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अबतक 37 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है, जो आंकड़े सामने आए है, उनमें राजिम क्षेत्र से 17, देवभोग क्षेत्र से 07, छुरा क्षेत्र से 07 और मैनपुर से 01 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है ।
छुरा क्षेत्र के पांडुका के एक ही परिवार में 5 लोग संक्रमित पाए गए है, वहिं खड़मा गाँव मे भी 2 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है ।
राजिम क्षेत्र की बात की जाए तो आज राजिम नगर में 07 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है इनमे वार्ड क्रमांक 01, 07 और 11 वार्ड के लोग है जो कोरोना संक्रमित हुए है, वहिं ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मरीज पाए गए है, जिनमे रोहिणा, परतेवा, लफंदी, दुधकइयाँ, और बासीन गांव से कोरोना संक्रमित पाए गए है । सभी मरीजो को कोविड19 अस्पताल में शिप्ट करने की तैयारी जुटी!
गरियाबंद जिले में आज फिर 37 कोरोना के मरीज आए
Wednesday, September 16, 2020
Edit
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से प्रदेश का कोई भी हिस्सा अछूता नही है, वहिं जिला गरियाबंद में भी कोरोना का संक्रमण पिछले कुछ दिनों में बहुत तेजी से बढ़ा है, आज अबतक मिले आंकड़ों के मुताबिक 37 लोग कोरोना संक्रमित हुए है ।
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अबतक 37 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है, जो आंकड़े सामने आए है, उनमें राजिम क्षेत्र से 17, देवभोग क्षेत्र से 07, छुरा क्षेत्र से 07 और मैनपुर से 01 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है ।
छुरा क्षेत्र के पांडुका के एक ही परिवार में 5 लोग संक्रमित पाए गए है, वहिं खड़मा गाँव मे भी 2 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है ।
राजिम क्षेत्र की बात की जाए तो आज राजिम नगर में 07 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है इनमे वार्ड क्रमांक 01, 07 और 11 वार्ड के लोग है जो कोरोना संक्रमित हुए है, वहिं ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मरीज पाए गए है, जिनमे रोहिणा, परतेवा, लफंदी, दुधकइयाँ, और बासीन गांव से कोरोना संक्रमित पाए गए है । सभी मरीजो को कोविड19 अस्पताल में शिप्ट करने की तैयारी जुटी!
Previous article
Next article