गरियाबंद उड़ीसा के 2 गांजा तस्कर चढ़े छुरा पुलिस के हत्थे - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

गरियाबंद उड़ीसा के 2 गांजा तस्कर चढ़े छुरा पुलिस के हत्थे




छुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग के एचएफ डिल्क्स मोटर सायकल में 02 व्यक्ति गांजा लेकर ग्राम मुड़ागांव से खड़मा होते राजिम रवाना होने वाले है कि सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश जगत थाना प्रभारी छुरा टीम द्वारा ग्राम मड़ेली के पास राजिम मार्ग में घेराबंदी किया गया जहां मुखबिर के बताये मोटर सायकल में 02 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये जो अचानक रास्ते में पुलिस की टीम को देखकर हड़बड़ाकर वापस मुड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे जिसे छुरा पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर एवं घेराबंदी कर पकड़ा गया । पुलिस टीम द्वारा नाम पुछने पर मोटर सायकल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम धन्नू पटेल पिता मदन पटेल तथा पीछे पिडू बैग लटकाये व्यक्ति ने अपना नाम अक्षय पटेल पिता भोला पटेल दोनो निवासी ग्राम धौराखमन थाना बेलपड़ा जिला बलांगीर उड़ीसा का होना बताये जिनकी तलाशी किए जाने पर अक्षय पटेल द्वारा अपने काले रंग के पिडू बैग में चार अलग अलग पॉलिथीन में गांजा मादक पदार्थ रखा मिला जिसके संबंध में पुलिस द्वारा आरोपियो से दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपियों द्वारा अपने पास से बरामद गांजा के संबंध में किसी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज नहीं होना बताने पर मौके पर पुलिस पार्टी द्वारा गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही करते आरोपियों से कुल 3.700 ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 37000 / – रूपये तथा एक लाल रंग का मोटरसायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक ओडी 03 जी 5392 कीमती 25000 / – रूपये को जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर हिरासत में लेकर थाना लाये और आरोपियों को गरियाबंद न्यायालय में पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर उपजेल गरियाबंद भेज दिया गया है ।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer