गरियाबंद जिले में 23 सितम्बर से 30 सितम्बर तक कड़े नियमों के साथ लगेगा लॉकडाउन
बड़ी खबर गरियाबंद से है, जहां लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए अब जनप्रतिनिधियों और आम जनता की मांग पर जिला प्रशासन ने 7 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है, इस सम्बंध में गरियाबंद जिले के कलेक्टर छतर सिंग डहरे ने आदेश जारी किया,
आदेश के मुताबिक 23 सितंबर से 30 सितंबर तक जिले में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं के अलावा बाकी दुकानें नही खुलेंगी ।लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगातार लॉकडाउन किये जाने की मांगें उठ रही थी, जिस पर जिला कलेक्टर ने एसडीएम से प्रस्ताव मंगाया था, जिस पर आंकलन कर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है, आदेश के अनुसार 23 सितंबर से 30 सितंबर तक गरियाबंद जिला संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, उक्त आदेश 23 सितंबर की रात 9:00 बजे से प्रभावशील रहेगी, इस दफा लॉकडाउन के नियम पहले से ज्यादा सख्त होंगे ।