गरियाबंद जिला कोविड 19 अस्पताल में एक मरीज की मौत
Thursday, September 17, 2020
Edit
फाइल फोटो
गरियाबंद जिला कोविड 19 अस्पताल में एक मरीज की मौत
गरियाबंद जिला कोविड 19 अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गयी है, मृतक व्यक्ति गरियाबंद का रहने वाला बताया जा रहा है, जिनकी उम्र 70वर्ष बताई जा रही है, खबर लगने के बाद स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुँच चुके है ।
स्वास्थ विभाग से जानकारी के मुताबिक मृतक 11 सितंबर को जिला कोविड अस्पताल में भर्ती हुआ था, इससे पहले उन्हें खांसी की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, आज 1 बजकर 45 मिनट में उन्होंने अंतिम सांसे ली ।मृतक व्यक्ति गरियाबंद के एक निजी स्कूल के संचालक थे, डॉक्टरों के मुताबिक मृतक पहले से हाइपरटेंशन, शुगर, हाइपोथाइराइड जैसे बीमारियों से ग्रस्त थे ।
Previous article
Next article