कोरोना वायरस
छत्तीसगढ़
गरियाबंद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, आज फिर जिले में अब तक 15 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है, इनमे राजिम क्षेत्र से 3 लोग कोरोना संक्रमित हुए है, वहिं गरियाबंद से 6 और मैनपुर क्षेत्र से भी 6 लोग शामिल है,
स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजिम शहर के 2 मरीज शामिल है, जिनमे से एक वार्ड नंबर 04 के रहने वाले बताये जा रहे है, और दूसरा मरीज थानां स्टाफ है, वहिं एक व्यक्ति सिंधोरी का रहने वाला है ।
गरियाबंद में 6 मरीज संक्रमित हुए है, जिनमे 2 मरीज बारुला गाँव के है, और एक कोचवाय गाँव का है, 3 मरीज गरियाबंद शहर से है, इनमे एक मरीज नगर पालिका का पार्षद भी है ।
वहिं मैनपुर इलाके की बात की जाए तो सभी 5 मरीज धवलपुर चौकी के बताये जा रहे है ।
गरियाबंद जिले में आज फिर 15 लोगों हुए कोरोना पाजिटिव
Tuesday, September 1, 2020
Edit
गरियाबंद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, आज फिर जिले में अब तक 15 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है, इनमे राजिम क्षेत्र से 3 लोग कोरोना संक्रमित हुए है, वहिं गरियाबंद से 6 और मैनपुर क्षेत्र से भी 6 लोग शामिल है,
स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजिम शहर के 2 मरीज शामिल है, जिनमे से एक वार्ड नंबर 04 के रहने वाले बताये जा रहे है, और दूसरा मरीज थानां स्टाफ है, वहिं एक व्यक्ति सिंधोरी का रहने वाला है ।
गरियाबंद में 6 मरीज संक्रमित हुए है, जिनमे 2 मरीज बारुला गाँव के है, और एक कोचवाय गाँव का है, 3 मरीज गरियाबंद शहर से है, इनमे एक मरीज नगर पालिका का पार्षद भी है ।
वहिं मैनपुर इलाके की बात की जाए तो सभी 5 मरीज धवलपुर चौकी के बताये जा रहे है ।
Previous article
Next article