गरियाबंद जिले में फूटा कोरोना बम एक ही दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 100 के पार
गरियाबंद जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है, कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होते जा रहा है, आज 102 कोरोना के नए मरीज सामने आए है, वहिं गरियाबंद जिले का राजिम क्षेत्र अब कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है, आज मिले संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक 76 कोरोना पॉजिटिव राजिम क्षेत्र से ही मिले है ।
स्वास्थ विभाग से जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके अनुसार आज जिले में 102 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, इनमे सबसे अधिक 76 लोग राजिम क्षेत्र से है, देवभोग क्षेत्र से 10, गरियाबंद इलाके से 09, मैनपुर क्षेत्र से 05 और छुरा क्षेत्र से 02 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है । राजिम नगर की बात करें तो 22 लोग आज कोरोना से संक्रमित हुए है, जो एक दिन में अबतक सबसे अधिक है, वहिं जिले में लॉकडाउन होने के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों का मिलना चिंता का विषय जरूर है ।