नर्सरी में 10 फीट का अजगर निकलने से मची हड़कंप.....
धमतरी जिले के ग्राम डूमरपाली नारधा के नर्सरी में अजगर देखने से लोगों में हड़कंप मच गया. वन विभाग को सूचित करने के बाद उसे पकड़ कर राजाडेरा के जंगल में छोड़ दिया गया तब लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल डूमरपाली- नारधा के पैरी नदी किनारे लगे नर्सरी में लगभग 10 फीट अजगर निकल कर खेतों में जा पहुँचा। जैसे ही इतने बड़े अजगर को देखा लोगों में हड़कंप मच गया और इसे देखने के लिए भीड़ भी इकट्ठा हो गई। हैरत की बात रही कि लोग अजगर के पास में ही लोग खड़े होकर उसे देख रहे थे बच्चे भी वहां पर थे जिससे बड़ी घटना हो सकती थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जानकारी मिलते ही डिप्टी रेंजर आरएस परिहार मगरलोड, संजय वानडेकर डिप्टी रेंजर पठार एवं स्टॉफ़ मौके पर पहुँचे।अजगर को सुरक्षित पकड़ कर राजाडेरा जलाशय जंगल मे छोड़ा गया।डिप्टी रेंजर आरएस परिहार ने बताया कि अजगर की लंबाई 3 मीटर 10 सेंटीमीटर था जिसका वजन 30 किलो था। सुरक्षित जंगल मे ले जाकर छोड़ा गया।