छत्तीसगढ़
गरियाबंद जिले के छुरा विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान करचाली, अकलवारा, द्वारतरा एवं रानीपरतेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद द्वारा यह कार्यवाही की गई है। ज्ञात है कि करचाली की उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत करचाली द्वारा ही संचालित थी। जबकि ग्राम पंचायत अकलवारा, द्वारतरा एवं रानीपरतेवा का शासकीय उचित मूल्य दुकान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति रानीपरतेवा द्वारा संचालित था।
सहायक खाद्य अधिकारी राजिम एवं गरियाबंद द्वारा किये गये जांच के उपरांत छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिकाओं का उल्लंघन किया जाना पाया गया। जिसके क्रम में समिति प्रबंधक,अध्यक्ष एवं विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब लिया गया। उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधानकारक नहीं पाये जाने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गई। आगामी आदेश तक यह समिति आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खड़मा में संलग्न किया गया है।
शासकीय उचित मूल्य दुकान निलंबित,आगामी आदेश तक सहकारी समिति खड़मा से होगा संचालित,
Tuesday, August 25, 2020
Edit
गरियाबंद जिले के छुरा विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान करचाली, अकलवारा, द्वारतरा एवं रानीपरतेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद द्वारा यह कार्यवाही की गई है। ज्ञात है कि करचाली की उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत करचाली द्वारा ही संचालित थी। जबकि ग्राम पंचायत अकलवारा, द्वारतरा एवं रानीपरतेवा का शासकीय उचित मूल्य दुकान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति रानीपरतेवा द्वारा संचालित था।
सहायक खाद्य अधिकारी राजिम एवं गरियाबंद द्वारा किये गये जांच के उपरांत छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिकाओं का उल्लंघन किया जाना पाया गया। जिसके क्रम में समिति प्रबंधक,अध्यक्ष एवं विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब लिया गया। उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधानकारक नहीं पाये जाने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गई। आगामी आदेश तक यह समिति आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खड़मा में संलग्न किया गया है।
Previous article
Next article