गरियाबंद के शासकीय वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय मे जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी! प्राचार्या डॉ. जेम्स, डॉ. आर के तलवरे, सी एल तारक, केशु सिन्हा, संदीप सरकार, पटेल सर, शर्मा सर, सहित जनभागीदारी एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ् उपस्थित रहे