कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव किसानों के हाल चाल जानने खेतो तक पहुचे - state-news.in
ad inner footer

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव किसानों के हाल चाल जानने खेतो तक पहुचे




आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव आज शनिवार को मैनपुर विकासखण्उ क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल क्षेत्रो में बाढ प्रभावित ग्रामो का निरीक्षण करने पहुचे और भारी बारिश से कई ग्रामो में किसानों के धान के फसलों को नदी का रेत पाट दिया है ऐसे खेतो का निरीक्षण किया साथ ही किसानों ने फसलों में तरह तरह के कीट प्रकोप की समस्या से श्री धु्रव को अवगत कराया भारी बारिश से कई गरीब मजदूरों का मिटटी युक्त मकान भी धराशाही हो गया है इन बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से रूबरू होकर संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण करने का भरोसा दिलाया है।


जनक ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सरकार गांव गरीब किसानों की सरकार है, और बाढ पीडितों को सहायत हेतु कटिबंध्द है उन्होने उक्त समस्याओं को संबधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही बाढ प्रभावितों को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है, इस दौरान आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads