छत्तीसगढ़
गरियाबंद जिले के पोखरा पंचायत में आज प्रशासन का अमला पहुचकर गाँव मे एक व्यक्ति द्वारा किये अतिक्रमण को हटाया गया दरअसल गाँव के ही व्यक्ति शंकरलाल द्वारा सरकारी भूमि में कब्जा कर घर का निर्माण और खेत भूमि बनाया गया था, जिस पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने विधिवत तरीके से उसे नोटिस भी भेजा गया था, बावजूद इसके उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किये भूमि से अपना आधिपत्य नही हटाया जिसके बाद आज राजिम एसडीएम जीडी वाहिले ने प्रशासन के अमले के साथ पोखरा पहुँचकर जेसीबी वाहन से अतिक्रमण हटाया इस दौरान राजिम तहसीलदार ओपी वर्मा, राजिम थानां प्रभारी आरके साहू और पुलिस की टीम मौजूद थी, साथ ही पोखरा पंचायत के सरपंच सतीश यादव, उपसरपंच और पंचगण मौजूद थे, अतिक्रमण को हटाने पर ग्रामवासियों का भी सहयोग रहा ।
गरियाबंद जिले के पोखरा गाँव मे अवैध कब्जा पर प्रशासन का चला बुलडोजर
Friday, August 14, 2020
Edit
गरियाबंद जिले के पोखरा पंचायत में आज प्रशासन का अमला पहुचकर गाँव मे एक व्यक्ति द्वारा किये अतिक्रमण को हटाया गया दरअसल गाँव के ही व्यक्ति शंकरलाल द्वारा सरकारी भूमि में कब्जा कर घर का निर्माण और खेत भूमि बनाया गया था, जिस पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने विधिवत तरीके से उसे नोटिस भी भेजा गया था, बावजूद इसके उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किये भूमि से अपना आधिपत्य नही हटाया जिसके बाद आज राजिम एसडीएम जीडी वाहिले ने प्रशासन के अमले के साथ पोखरा पहुँचकर जेसीबी वाहन से अतिक्रमण हटाया इस दौरान राजिम तहसीलदार ओपी वर्मा, राजिम थानां प्रभारी आरके साहू और पुलिस की टीम मौजूद थी, साथ ही पोखरा पंचायत के सरपंच सतीश यादव, उपसरपंच और पंचगण मौजूद थे, अतिक्रमण को हटाने पर ग्रामवासियों का भी सहयोग रहा ।
Previous article
Next article