तेंदुए ने मवेशी का किया शिकार ,ग्रामीणों में दहसत - state-news.in
ad inner footer

तेंदुए ने मवेशी का किया शिकार ,ग्रामीणों में दहसत



छुरा ब्लाक के वनांचल ग्राम पीपरछेड़ी जो पान्डुका  वन परिक्षेत्र  है जहां  2 दिन से तेंदुआ गांव में घुस रहा है ग्रामीणों ने बताया मंगलवार शाम को अचानक ऊपर पारा मे शाम के समय काशीराम कमार के बछड़ा को तेंदुआ पकड़ लिया और बछड़े के पेट फाड़कर खा गया बछड़ा घर के आस-पास शाम के समय घूम रहा था अचानक तेंदुआ ने हमला किया और बछड़े को पकड़ लिया जिससे बछड़े का मौत हो गया ग्रामीणों ने तेंदुआ को आते देख सभी में डर हो गया और सभी लोग डरे हुए अपने अपने घरों में घुस गया वही दूसरा दिन बुधवार को शाम 7:30 8:00 बजे के करीब तेंदुआ फिर से गांव में आ गया और गांव के स्कूल में बने शौचालय के ऊपर छत पर बैठा रहा जिसे देख ग्रामीणों में फिर से डर हो गया ग्रामीणों ने बताया 2 दिनों से तेंदुआ आ रहा है शाम होते ही गांव में तेंदुआ घूस जाता है और ग्रामीण तेंदुआ के डर से दहशत में है ग्रामीण शाम होते ही गांव से बाहर नहीं निकल रहे हैं शाम होते ही सभी लोग अपने अपने घरों में दरवाजा बंद कर रह रहे हैं ग्राम पीपरछेड़ी पहाड़ी के नीचे में बसे गांव जहां हमेशा जंगली जानवरों का आना जाना रहता है लेकिन तेंदुआ गांव में लगातार दिन डूबते ही गांव में प्रवेश कर रहे हैं और गाय बछड़े को अपना शिकार बना रहा है जिससे देख गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है  वही मामले की जानकारी ग्रामीणों ने वनविभाग को दे दी है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads