पुलिस अधीक्षक ने क्राईम मीटिंग में दिया बेसिंग पुलिसिंग पर जोर - state-news.in
ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

पुलिस अधीक्षक ने क्राईम मीटिंग में दिया बेसिंग पुलिसिंग पर जोर





पुलिस अधीक्षक ने क्राईम मीटिंग में दिया बेसिंग पुलिसिंग पर जोर व सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने दिया निर्देश अपराधियों पर सख्ती व नागरिकों से सद्व्यवहार के निर्देश हर माह समीक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाने होंगे पुरूस्कृत उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला विशेष शाखा को किया गया पुरूस्कृत कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी निर्देशों का पालन कराने दिया निर्देश गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग लिया। जिस पर थानों में लंबित अपराध पर विस्तृत चर्चा की गई। अपराधवार निकाल हेतु निर्देशित किया गया। पुराने लंबित अपराधों की समीक्षा कर चालान प्रकरण के निर्देश दिये गये। विशेष लंबित अपराध निकाल हेतु टीम गठित कर निकाल करने निर्देश किया। लंबित मर्ग का भी निकाल हेतु मर्गवार समीक्षा कर मर्ग निकाल हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में गुम इंसान दस्तायाबी हेतु विशेष प्रयास कर गुम इंसान को खोज निकालने निर्देश दिया गया। विभिन्न प्रकार के लंबित शिकायतों को भी समीक्षा कर निराकरण हेतु निर्देशित किये। पुलिस अधीक्षक ने क्राईम मीटिंग को संबोधित करते हुए सभी थाना प्रभारियों से कहा कि थाना में आये हुए प्रार्थी व पीड़ित व्यक्तियों की बातों को संवेदनशीलता एवं धैर्य के साथ सून कर विधि अनुसार कार्यवाही करने कहा। थाने में आये व्यक्तियों से पुलिस के प्रत्येक कर्मचारी सद्व्यवहार कर बातचीत करे एवं उनकी बातों को ध्यान में सूने। थाना में स्वस्थ्य एवं पारिवारिक वातावरण तैयार कर सब एक दुसरे के मदद हेतु तत्पर रहे एवं एक टीम के रूप में काम करें। अपने थाना के साथ ही पड़ोसी थानों से संपर्क स्थापित कर अपराध निकाल एवं अपराधों की रोकथाम में सक्रियता से एक दुसरे का सहयोग करें। अपराधों की रोकथाम हेतु बेसिंग पुलिसिंग पर फोकस कर लघु अधिनियम की कार्यवाही एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं की कार्यवाही बढ़ाने निर्देशित किया। निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश एवं क्षेत्र के अवैध कारोबारियों पर सतत निगरानी रखकर अंकुश लगाने निर्देशित किया। विभिन्न मापदण्ड, अपराध निकाल, मर्ग, गुम इंसान एवं शिकायत का निराकरण तथा ग्राम रक्षा समितियों को सक्रिय कर थानों में स्पंदन कार्यक्रम चलाना, महिलाओं से संबंधित अपराध का त्वरित निराकरण करना इत्यादि बिन्दुओं पर माह भर में समीक्षा की जावेगी। इस जिस थाने का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहेगा, उसे पुरूस्कृत किया जावेगा। इस माह उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला विशेष शाखा के प्रभारी सउनि सुकलूराम नरेटी, प्र.आर. श्यामलाल बंजारे, प्र.आर. अनिल बंजारे, आरक्षक अनिल यादव, गजेन्द्र साहू, जैनेन्द्र कुटारे को पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल ने पुरूस्कृत किया। आज के क्राईम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखंनदन राठौर, एसडीओपी गरियाबंद संजय धु्रव, एसडीओपी मैनपुर रूपेश डांडे, डीएसपी मुख्यालय टी.आर. कंवर, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, निरीक्षकगण आर.के. साहू, वेदवति दरियो, राजेश जगत, बसंत बघेल,, हर्षवर्धन बैस, सत्येन्द्र श्याम उप निरीक्षक सुमन पोया, नवीन राजपूत, जयवीर भगत इत्यादि उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer