कोरोना वायरस
छत्तीसगढ़
कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है, आज जिले में 7 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, साथ ही जिले के 2 कोरोना संक्रमित मरीजों का आज निधन हो गया, जिला स्वास्थ चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरतने ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज 7 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, इनमे से 4 लोग राजिम क्षेत्र के बताए जा रहे है, वहिं मैनपुर क्षेत्र से 2 लोग संक्रमित हुए है, और 1 वयक्ति छुरा इलाके का है, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।
वहिं जिले के लिए दुखद खबर भी है, आज राजिम इलाके के 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है, इनमे से एक मरीज जेन्जरा और एक राजिम का मरीज था, जो कोरोना से संक्रमित थे, वहिं स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी है, कि एक का रायपुर के AIIMS में इलाज के दौरान मौत हुआ, तो वहिं एक मरीज का रायपुर DKS में इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान मौत हुई है ।
गरियाबंद जिले में आज मिले 7 कोरोना संक्रमित साथ ही 2 कोरोना पॉजिटिव की हुई मौत
Tuesday, August 25, 2020
Edit
कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है, आज जिले में 7 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, साथ ही जिले के 2 कोरोना संक्रमित मरीजों का आज निधन हो गया, जिला स्वास्थ चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरतने ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज 7 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, इनमे से 4 लोग राजिम क्षेत्र के बताए जा रहे है, वहिं मैनपुर क्षेत्र से 2 लोग संक्रमित हुए है, और 1 वयक्ति छुरा इलाके का है, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।
वहिं जिले के लिए दुखद खबर भी है, आज राजिम इलाके के 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है, इनमे से एक मरीज जेन्जरा और एक राजिम का मरीज था, जो कोरोना से संक्रमित थे, वहिं स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी है, कि एक का रायपुर के AIIMS में इलाज के दौरान मौत हुआ, तो वहिं एक मरीज का रायपुर DKS में इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान मौत हुई है ।
Previous article
Next article