21 हाथियों का दल फिर वापिस पहुचा गरियाबंद के जंगलों में - state-news.in
ad inner footer

21 हाथियों का दल फिर वापिस पहुचा गरियाबंद के जंगलों में



गरियाबंद के जंगलों में फिर पहुचा हाथियों का दल लगभग एक सप्ताह महासमुंद में उत्पात मचाने के बाद फिर वापिस पहुचा छुरा वन परिक्षेत्र बीते दिनों फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के जंगलों एंव गांवों मे बीस हाथियों का दल पन्द्रह दिनो तक उत्पात मचाते हुए हाथियों का झुण्ड बँगवा गांव  से लगेजंगल मे डेरा डाले रहा जिसके बाद गांव से लगे खेत मे हथनी ने शावक का जन्म दिया जहाँ पर हाथी का बच्चा दलदल में फस गया था जिसकी रेस्क्यू वन विभाग के द्वारा किया गया और शावक को वापस हाथियों के झुण्ड में छोड़ दिया गया हाथियों की कुनबे में फिर 21 हाथी हो गया जिसके बाद धीरे धीरे महासमुंद क्षेत्र मे पहुचकर सप्ताह भर रहने के बाद पुनः गरियाबंद जिले के छुरा वन परिक्षेत्र के सोरिद रमाईपाठ मंदिर के पास सुबह से डेरा डाले हुये है!हाथियों ने खेत मे धान की फसलो को रौद दिया है झुंड मे बिछडे हुये दो दैतेल हाथी भी शामिल हो गया है। छुरा वन अमला सुबह से गांवो के लोगों को हाथियों से दूरी बनाये रखने के लिऐ ग्रामीणों को समझाइश दे रहे है। गजराज दल हाथियों पर सतत निगरानी रखे हुये है ।






Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads