हाथियों का झुण्ड ने लगभग 20 दिनों से फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं! फसलों को कर रहे हैं चौपट! - state-news.in
ad inner footer

हाथियों का झुण्ड ने लगभग 20 दिनों से फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं! फसलों को कर रहे हैं चौपट!



गरियाबंद जिला के फिंगेश्वर  वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत परसदा कला के जंगल में  तालाब के नीचे लगभग बीस हाथियों के दल को विचरण करते देखा गया।आपको बता दे कि विगत लगभग बिस दिनों  से हाथियों का दल गनियारी बांध एवं फुलझर के बीच के जंगल मे अपना डेरा डाले हुए थे जो कि अब विगत कुछ दिनों से आसपास के क्षेत्रों में विचरण करते आ रहे ।हाथियों के दल में उसके बच्चे भी है जिसके साथ पिछले दिन गनियारी के बांध के समीप घर तक दस्तक दे  चुके हैं ! बहर हाल किसी भी प्रकार की जन हानि नही हुई है लेकिन खेत मे लगे फसलो को भारी नुकसान पहुंचा रहे है । जिसके कारण किसानों में काफी दहसत का माहौल बना हुआ है।हाथी के दलों ने गनियारी के खेतों में लगे धान को रौंदते हुए खुड़सा के स्कूल तक पहुंच गया था जहाँ लगे केला के पौधों को रौंदते हुए सरकड़ा तक अपना दस्तक दे दिया था जो कि पुनः वापस खुड़सा टेवारी मंदिर के पहाड़ी के कंपार्टमेंट नम्बर 35 में अपना डेरा डाले हुए हैं ।वन विभाग की टीम लगातार हाथी के मूवमेंट पर नजर लगाए हुए है तथा आसपास के रिहायसी इलाको में मुनादी कर लोगो को जंगल नही जाने की अपील कर रहे है तथा जंगल के समीप खेतो में जाने वालों को भी अलर्ट कर दिया है जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।वन विभाग की टीम में गजराज वाहन भी है जिसमे वन विभाग का अमला हाथी के मूवमेंट के आधार पर निगरानी करते है वन अमला मसाल लेकर तैनात है और कालर आईडी के लोकेशन के अनुसार उन पर लगातार निगरानी रखे हुए है।जिसका फिंगेश्वर रेंज के रेंजर एस एस तिवारी एवं पूरा स्टाप मोनिटरिंग कर रहे है।आसपास के लोगो मे हाथी के आने की खबर से काफी दहसत का माहौल बना हुआ है.
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads