कोरोना वायरस
छत्तीसगढ़
गरियाबंद। जिले में आज फिर कोरोना के 14 मरीज सामने आए हैं। जिनमें 11 मरीज अकेले राजिम क्षेत्र के बताए जा रहे हैं, तो एक मरीज छूरा क्षेत्र का ,वही दो मरीज देवभोग छेत्र का बताया जा रहा है।
मुख्यचिकित्सा अधिकारी एन आर नवरत्न ने बताया कि आज राजिम क्षेत्र के 11 मरीज सामने आए हैं। तो छूरा क्षेत्र से एक मरीज की भी पुष्टि हुई है।और देवभोग छेत्र से दो मरीजो की पुष्टि हुई है! बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजिम जिले का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना हुआ है।वही मुख्यचिकित्सा अधिकारी जानकारी देते हुए बताया कि सभी 14 पाजिटिव मरीजो को जिला कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट करने तैयारी की जा रही है!
गरियाबंद जिले में फिर मिले 14 कोरोनो पाजिटिव मरीज ,नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
Friday, August 21, 2020
Edit
गरियाबंद। जिले में आज फिर कोरोना के 14 मरीज सामने आए हैं। जिनमें 11 मरीज अकेले राजिम क्षेत्र के बताए जा रहे हैं, तो एक मरीज छूरा क्षेत्र का ,वही दो मरीज देवभोग छेत्र का बताया जा रहा है।
मुख्यचिकित्सा अधिकारी एन आर नवरत्न ने बताया कि आज राजिम क्षेत्र के 11 मरीज सामने आए हैं। तो छूरा क्षेत्र से एक मरीज की भी पुष्टि हुई है।और देवभोग छेत्र से दो मरीजो की पुष्टि हुई है! बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजिम जिले का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना हुआ है।वही मुख्यचिकित्सा अधिकारी जानकारी देते हुए बताया कि सभी 14 पाजिटिव मरीजो को जिला कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट करने तैयारी की जा रही है!
Previous article
Next article