क्राइम
छत्तीसगढ़
इस वक़्त की बड़ी खबर गरियाबंद से है, जहां जिले के राजिम में दिन दहाड़े नगर के व्यापारी के घर पर लुटेरों ने 10 लाख की लूट को अंजाम दिया है, राजिम नगर में इस तरह की लूट की ये पहली घटना है, जहां दिन दहाड़े इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है ।घटना की सूचना मिलते ही गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा ले रहे है, राजिम के आमापारा की ये घटना है, भोजराम साहू के घर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिस वक्त ये घटना हुई उस वक़्त घर पर भोजराम साहू की पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे, लुटेरों ने हँसिये को बच्चों के गर्दन में टिका कर घर से 5 लाख की नगदी और 5 लाख का जेवर लेकर फरार हो गए ।हालांकि सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की तस्वीर जरूर कैद हुई है, पुलिस भी इसी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई है, पुलिस और क्राइम की पूरी टीम घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है, आरोपी दो थे, और मोटरसाइकिल से पहुँचे हुए थे, तकरीबन 12 बजे दोपहर की ये घटना बताई जा रही है ।
गरियाबंद के राजिम में दिनदहाड़े हुई 10 लाख की लूट हँसिया की नोक पर लुटेरों ने दी लूट की वारदात को अंजाम
Saturday, August 1, 2020
Edit
इस वक़्त की बड़ी खबर गरियाबंद से है, जहां जिले के राजिम में दिन दहाड़े नगर के व्यापारी के घर पर लुटेरों ने 10 लाख की लूट को अंजाम दिया है, राजिम नगर में इस तरह की लूट की ये पहली घटना है, जहां दिन दहाड़े इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है ।घटना की सूचना मिलते ही गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा ले रहे है, राजिम के आमापारा की ये घटना है, भोजराम साहू के घर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिस वक्त ये घटना हुई उस वक़्त घर पर भोजराम साहू की पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे, लुटेरों ने हँसिये को बच्चों के गर्दन में टिका कर घर से 5 लाख की नगदी और 5 लाख का जेवर लेकर फरार हो गए ।हालांकि सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की तस्वीर जरूर कैद हुई है, पुलिस भी इसी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई है, पुलिस और क्राइम की पूरी टीम घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है, आरोपी दो थे, और मोटरसाइकिल से पहुँचे हुए थे, तकरीबन 12 बजे दोपहर की ये घटना बताई जा रही है ।
Previous article
Next article