छत्तीसगढ़
भगवान कुलेश्वरनाथ का आज विशेष फूलों से श्रृंगार किया गया है, सावन के पूरे महीने ही भगवान कुलेश्वरनाथ का फूलों से विशेष श्रृंगार होता
Monday, July 27, 2020
Edit
सावन का आज चौथा सोमवार है, त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित भगवान श्री कुलेश्वरनाथ जी का आज विशेष फूलों से श्रृंगार किया गया है, सावन के पूरे महीने ही भगवान कुलेश्वरनाथ जी का फूलों से विशेष श्रृंगार होता है, आज सावन सोमवार होने के कारण भोलेनाथ के भक्त भी सुबह से पहुचने लगे है, वहिं पुलिस प्रशासन और मंदिर समिति के पुजारियों की मौजूदगी में भक्तों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मास्क लगवाकर भगावन कुलेश्वरनाथ के दर्शन कराए जा रहे है ।
त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित शिव जी का मंदिर बहुत ही पौराणिक है, दूर दूर से लोग श्री कुलेश्वरनाथ के दरबार पहुचते है, मगर वर्तमान परिस्थितियों में कोविड 19 कोरोना वायरस के चलते बाहर से दर्शनार्थी नही आ रहे है, स्थानीय लोग ही मंदिर पहुचकर भगवान का दर्शनलाभ ले रहे है, गर्भगृह के बाहर ही जल चढ़ाने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे श्रद्धालु बाहर लगे पात्र में जल डालते है, जो एक पाइप से शिवलिंग तक पहुचता है ।
Previous article
Next article