मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़ा की शिकायत पर जाँच टीम सहसपुर पहुची! दस्तावेज पेश नहीं करने के कारण जाँच अधिकारी ने तारीक को आगे बढ़ाई अब होगा बुधवार को जाँच। - state-news.in
ad inner footer

मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़ा की शिकायत पर जाँच टीम सहसपुर पहुची! दस्तावेज पेश नहीं करने के कारण जाँच अधिकारी ने तारीक को आगे बढ़ाई अब होगा बुधवार को जाँच।



फिंगेश्वर विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहसपुर में रोजगार सहायक द्वारा मस्टररोल में फर्जीवाड़ा की शिकायत ग्राम के ही दिनेश सेन के द्वारा सहसपुर में मनरेगा काम कछार तालाब गहरीकरण कार्य में रोजगार सहायक संतोष कुलदीप के द्वारा फर्जी नाम अंकित करने की शिकायत जनपद पंचायत फिंगेश्वर व जिला पंचायत गरियबन्द से जाँच कर उचित करवाही करने  मांग किये थे।इसी के चलते आज दिन शनिवार को जाँच अधिकारी सन्दीप गुप्ता व देव सिंग पटेल सहसपुर पहुंचे।लगभग ग्यारह बजे पंचायत भवन में सरपंच,पंच गण व ग्रामीणों की उपस्थिति में जांच प्रारम्भ किया गया।

जाँच अधिकारी के द्वारा पाइंट टू पाइंट सवाल रोजगार सहायक व ग्रामीणों से किये। ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहे कि तालाब गहरीकरण कार्य मे काम करने के लिए गए ही नहीं हैं। जो कि रोजगार सहायक के रिस्तेदार हैं।लेकिन रोजगार सहायक के द्वारा इन दोनों का नाम अंकित किये।हितग्राहियों को राशि का भुगतान भी हो गया हैं।अधिकारी ने जब मस्टररोल व मेट पंजी पेश करने को कहा तो रोजगार सहायक ने मास्टररोल व मेट पंजी को अपने घर मे रखने की बात कही।जांच टीम के द्वारा डॉक्यूमेंट को मंगवाने भेजा गया था अधिकारीयो के द्वारा जांच टीम की  निर्देश पर घर भेजा गया।लेकिन एक घण्टा बाद रोजगार सहायक खाली हाथ पंचायत भवन लौटकर दस्तावेज नही मिलने की बात कही साथ ही कार्य से काम किये मेट नहीं होने के चलते।जाँच अधिकारी के द्वारा पंचायत सचिव को निर्देश करते हुए।रोजगार सहायक व मेट को सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ दिन बुधवार को उपस्थित होने के लिए कहा गया।आज जाँच नहीं हो पाया।जांच टीम ने  बुधवार का फिर समय दिया गया है! वही अब बुधवार को मामले की जाँच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पायेगा!
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads