छत्तीसगढ़
गरियाबंद जिले के 53 धान उपार्जन केन्द्रों में शार्टेज धान की भरपाई के संबंध में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला विपणन अधिकारी, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, खाद्य अधिकारी, सभी सहकारिता निरीक्षक, सभी समिति प्रबंधक और समस्त उपार्जन केन्द्र प्रभारी सम्मिलित हुए। पिछले बैठक में की गई समीक्षा एवं प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर द्वारा खड़मा, भसेरा, सिवनी,कोपरा,दुल्ला, निष्टिगुड़ा सहकारी समितियों में हुए शार्टेज पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसके आलावा खाद्य अधिकारी और जिला विपणन अधिकारी पर वस्तुस्थिति की सम्यक जानकारी नही देने पर नाराजगी व्यक्त किया गया। कलेक्टर ने समितिवार समीक्षा करते हुए समिति प्रबन्धको को शार्टेज की भरपाई के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस सम्बंध में जांच प्रतिवेदन शनिवार शाम तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस सम्बंध में रविवार को दोपहर 12 बजे पुनः समीक्षा की जाएगी । ज्ञात है कि जिले के 62 धान उपार्जन केन्द्रों में 30 लाख क्विंटल की धान खरीदी की गई है। जिसकी कलेक्टर द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। उपार्जन केन्द्रों में खरीदी की गई धान की मात्रा का मिलान उपरांत 53 उपार्जन केन्द्रों में खरीदी में शार्टेज होना पाया गया है। उक्त शार्टेज का समायोजन समिति के माध्यम से किया जाएगा। इससे पूर्व कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सहकारी समितियों के अध्यक्ष, समिति प्रबंधकों और उपार्जन केन्द्र प्रभारियों से धान शार्टेज के संबंध में जानकारी ली और भरपाई के निर्देश दिए गये। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी और डी.एम.ओ को फिजीकल वेरिफिकेशन कर कारण सहित जानकारी कलेक्टर को उपलब्ध कराने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कुछ उपार्जन केन्द्रों में अभी भी रखे गये धान की उठाव हेतु परिवहन की व्यवस्था कर तत्काल धान का उठाव कराने के भी निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर जे.आर. चैरसिया, सयुंक्त रजिस्टार, खाद्य अधिकारी हुलेश डड़सेना, सहायक पंजीयक अवधेश मिश्रा, डीएमओ दीवान एवं सहकारी समिति के प्रबंधक भी उपस्थित थे।
उपार्जन केन्द्रों में शार्टेज धान की भरपाई होगी-कलेक्टर खड़मा, भसेरा, सिवनी,कोपरा,दुल्ला, निष्टिगुड़ा समितियों में हुए शार्टेज पर होगी आपराधिक प्रकरण दर्ज
Friday, July 17, 2020
Edit
गरियाबंद जिले के 53 धान उपार्जन केन्द्रों में शार्टेज धान की भरपाई के संबंध में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला विपणन अधिकारी, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, खाद्य अधिकारी, सभी सहकारिता निरीक्षक, सभी समिति प्रबंधक और समस्त उपार्जन केन्द्र प्रभारी सम्मिलित हुए। पिछले बैठक में की गई समीक्षा एवं प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर द्वारा खड़मा, भसेरा, सिवनी,कोपरा,दुल्ला, निष्टिगुड़ा सहकारी समितियों में हुए शार्टेज पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसके आलावा खाद्य अधिकारी और जिला विपणन अधिकारी पर वस्तुस्थिति की सम्यक जानकारी नही देने पर नाराजगी व्यक्त किया गया। कलेक्टर ने समितिवार समीक्षा करते हुए समिति प्रबन्धको को शार्टेज की भरपाई के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस सम्बंध में जांच प्रतिवेदन शनिवार शाम तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस सम्बंध में रविवार को दोपहर 12 बजे पुनः समीक्षा की जाएगी । ज्ञात है कि जिले के 62 धान उपार्जन केन्द्रों में 30 लाख क्विंटल की धान खरीदी की गई है। जिसकी कलेक्टर द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। उपार्जन केन्द्रों में खरीदी की गई धान की मात्रा का मिलान उपरांत 53 उपार्जन केन्द्रों में खरीदी में शार्टेज होना पाया गया है। उक्त शार्टेज का समायोजन समिति के माध्यम से किया जाएगा। इससे पूर्व कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सहकारी समितियों के अध्यक्ष, समिति प्रबंधकों और उपार्जन केन्द्र प्रभारियों से धान शार्टेज के संबंध में जानकारी ली और भरपाई के निर्देश दिए गये। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी और डी.एम.ओ को फिजीकल वेरिफिकेशन कर कारण सहित जानकारी कलेक्टर को उपलब्ध कराने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कुछ उपार्जन केन्द्रों में अभी भी रखे गये धान की उठाव हेतु परिवहन की व्यवस्था कर तत्काल धान का उठाव कराने के भी निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर जे.आर. चैरसिया, सयुंक्त रजिस्टार, खाद्य अधिकारी हुलेश डड़सेना, सहायक पंजीयक अवधेश मिश्रा, डीएमओ दीवान एवं सहकारी समिति के प्रबंधक भी उपस्थित थे।
Previous article
Next article