डॉ. मुखर्जी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र की सेवा करें- अनिल चंद्राकर! जयंती पर भाजपाइयों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर पौधारोपण किए। - state-news.in
ad inner footer

डॉ. मुखर्जी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र की सेवा करें- अनिल चंद्राकर! जयंती पर भाजपाइयों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर पौधारोपण किए।

गरियाबंद। भाजपा मंडल गरियाबंद के तत्वाधान में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। भाजपाइयों ने डॉ. मुखर्जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। इसके अलावा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने कहा कि एक महान विचारक, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक व राजनेता और शिक्षाविद् के तौर पर स्व. डॉ. मुखर्जी ने राष्ट्र को जो अनमोल विरासत प्रदान की है, उन विचारों को आत्मसात करके हम राष्ट्र की सेवा करते हुए इसकी एकता, अखंडता व संप्रभुता की रक्षा करेंगे। डॉक्टर मुखर्जी अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी थे। उनका कहना था कि एक देश मे दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलने का नारा दिया था। कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बलिदान होने वाले डॉ. मुखर्जी का स्वप्न अब फलीभूत हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और सबल नेतृत्व में वह स्वप्न साकार हुआ है और जम्मूकश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35–ए खत्म कर दिए गए हैं। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री मिलेश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक आशीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय रोहरा, प्रचार-प्रसार मंत्री राधेश्याम सोनवानी, रेणुका साहू, आशिफ मेमन, वंशगोपाल सिन्हा, विनोद यादव, रितेश यादव, सागर मयानी इत्यादि उपस्थित थे।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads