घटारानी मन्दिर को किया बंद, पर्यटकों के लिए बुरी खबर बंद हुए गरियाबंद के घटारानी मंदिर, कोरोना के कारण आई है भक्त और भगवान के बीच दूरियां। - state-news.in
ad inner footer

घटारानी मन्दिर को किया बंद, पर्यटकों के लिए बुरी खबर बंद हुए गरियाबंद के घटारानी मंदिर, कोरोना के कारण आई है भक्त और भगवान के बीच दूरियां।



घटारानी मन्दिर को किया बंद, पर्यटकों के लिए बुरी खबर बंद हुए गरियाबंद के घटारानी मंदिर, कोरोना के कारण आई है भक्त और भगवान के बीच दूरियां।



इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस से दहशत में है। इस वायरस ने ऐसे हालात बना दिए हैं कि मॉल, सिनेमा घर, स्कूल, कॉलेज तक बंद कर दिए गए हैं। कहीं लोग इस वायरस के प्रकोप से बचने के लिए हवन, पूजन कर रहे हैं तो कहीं भगवान से कोरोना के कहर से बचाने की प्रार्थना कर रहे हैं। लेकिन इस बीच हालात ऐसे बन गए हैं कि कई मंदिरों में भगवान और भक्त के बीच इस वायरस ने दूरियां बढ़ा दी है। आइए जानें किन मंदिर में कोरोना के कारण आई है भक्तों और भगवान के बीच दूरियां। कोरोना के कारण, घटारानी मन्दिर दर्शन पर रोक घटारानी मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मेन गेट पर कोरोना के बढ़ते मामले के चलते सभी पर्यटकों का प्रवेश वर्जित का बोर्ड लगाकर रास्ते को कटीले तार से ब्लॉक कर दिया गया है ! घटारानी मंदिर पहुचने वाले पर्यटकों को मंदिर में दर्शन करने की इजाजत नहीं है। साथ ही मन्दिर समिति ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि घर पर रहे सुरछित रहे !





Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads