फिंगेश्वर जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने छेत्र की विकास को लेकर प्रभारी मंत्री के समकक्ष अपनी मांग रखी
Saturday, July 4, 2020
Edit
जिला मुख्यालय में प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन धर्मस्व मंत्री व गरियाबंद जिला प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू व क्षेत्र के यशस्वी विधायक, प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल का एकदिवसीय दौरा था| प्रवास के दौरान फिंगेश्वर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष योगेश साहू ने प्रभारी मंत्री व विधायक अमितेश शुक्ल के समक्ष क्षेत्र के विकास सबंधी अपनी मांग रखी l जनपद उपाध्यक्ष साहू ने ग्राम कोपरा से ग्राम बोरसी तक सड़क चौड़ीकरण, पंचकोशी धाम के कोपेश्वर महादेव मंदिर को पर्यटन छत्तीसगढ़ पर्यटन में शामिल करने, ग्राम पंचायत कोपरा में आम नागरिकों के मनोरंजन के लिए मिनी गार्डन, व युवाओ के लिए शासकीय जिम खोलने की मांग रखी हैं साथ ही क्ष्रेत्र में खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने मिनी स्टेडियम बनाये जाने की मांग की l जिस पर मंत्री श्री साहू एवं विधायक शुक्ल ने सारी बातों को गंभीरता से सुनते हुए सारी मांगे को पूरा करने का आस्वासन दियाl इस दौरान उपाध्यक्ष योगेश साहू के साथ जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंग साहू, पूर्व ज़िलाध्यक्ष बैसाखु राम साहू , ठाकूर राम साहू , ममता राठौड़, विकाश तिवारी , nsui जिला अध्यक्ष केशु सिन्हा , शुघड़ मल आड़े , तेजेश यदु , सभापति संतोष सेन , धनजंय साहू , समन सिन्हा , हर्ष यादव , सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद थे l
Previous article
Next article