छत्तीसगढ़
राजिम ग्राम पंचायत टेका के सरपंच ठाकुर राम ध्रुव एवं पंचायत प्रस्ताव कर राजिम तहसीलदार को गौठान से अवैध कब्जा हटने के लिए आवेदन दिया गया था। जिस पर आज राजस्व व पुलिस की टीम ग्राम पंचायत टेका पहुचकर गौठान में अवैध कब्जा धारियों पर बुलडोजर चला कर हटवाया गया।छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत ही सरकार गाँवो में गौठान निर्माण कर गरवा को सुरक्षित करने के लिए प्रदेश में महत्त्वपूर्ण योजना चल रही हैं।शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत टेका में गौठान की स्वीकृति जमीन पर अवैध रूप से बाउंड्रीबाल निर्माण किये गए थे! जिसे आज प्रशासन के द्वारा हटाया गया।यह जमीन पर ग्राम के ही तीन लोगों के द्वारा किये गए।अवैध कब्जे को हटाया। शासन के निर्देशानुसार राजिम एसडीएम जी डी वाहिले व राजिम तहसीलदार ओपी वर्मा ने दल-बल के साथ बुधवार दोपहर टेका गांव पहुंचे। उन्होंने पहले से चिह्नित जमीन में शिव प्रसाद साहू व लखन साहू के द्वारा बनाये गए।बाउंड्री वाल पर जेसीबी चलवाकर गिरवा गया।चारागाह की जमीन पर बेजा कर बाउंड्री का निर्माण किया गया था।प्रशासन ने जेबीसी से बाउंड्रीबाल को ध्वस्त कर चरागाह के लिए जमीन को आरक्षित किया।उसके बाद आगनबाड़ी भवन के लिए आरक्षित जमीन पर मोहन्दी राम साहू का अवैध कब्जा था।तहसीदार ओ पी वर्मा के निर्देश पर बुलडोजर चलकर अवैध कब्जा हटाया गया।गांव में शासकीय योजनाओं के तहत भवन निर्माण के लिए जमीन को चिन्हित किया गया। बेजा कब्जा हटने से ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिए बनने वाली भवनों के लिए जगह उपलब्ध होगा!
ग्राम पंचायत टेका में अवैध कब्जा पर चला प्रशासन का बुल्डोजर
Wednesday, July 29, 2020
Edit
राजिम ग्राम पंचायत टेका के सरपंच ठाकुर राम ध्रुव एवं पंचायत प्रस्ताव कर राजिम तहसीलदार को गौठान से अवैध कब्जा हटने के लिए आवेदन दिया गया था। जिस पर आज राजस्व व पुलिस की टीम ग्राम पंचायत टेका पहुचकर गौठान में अवैध कब्जा धारियों पर बुलडोजर चला कर हटवाया गया।छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत ही सरकार गाँवो में गौठान निर्माण कर गरवा को सुरक्षित करने के लिए प्रदेश में महत्त्वपूर्ण योजना चल रही हैं।शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत टेका में गौठान की स्वीकृति जमीन पर अवैध रूप से बाउंड्रीबाल निर्माण किये गए थे! जिसे आज प्रशासन के द्वारा हटाया गया।यह जमीन पर ग्राम के ही तीन लोगों के द्वारा किये गए।अवैध कब्जे को हटाया। शासन के निर्देशानुसार राजिम एसडीएम जी डी वाहिले व राजिम तहसीलदार ओपी वर्मा ने दल-बल के साथ बुधवार दोपहर टेका गांव पहुंचे। उन्होंने पहले से चिह्नित जमीन में शिव प्रसाद साहू व लखन साहू के द्वारा बनाये गए।बाउंड्री वाल पर जेसीबी चलवाकर गिरवा गया।चारागाह की जमीन पर बेजा कर बाउंड्री का निर्माण किया गया था।प्रशासन ने जेबीसी से बाउंड्रीबाल को ध्वस्त कर चरागाह के लिए जमीन को आरक्षित किया।उसके बाद आगनबाड़ी भवन के लिए आरक्षित जमीन पर मोहन्दी राम साहू का अवैध कब्जा था।तहसीदार ओ पी वर्मा के निर्देश पर बुलडोजर चलकर अवैध कब्जा हटाया गया।गांव में शासकीय योजनाओं के तहत भवन निर्माण के लिए जमीन को चिन्हित किया गया। बेजा कब्जा हटने से ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाओं के लिए बनने वाली भवनों के लिए जगह उपलब्ध होगा!
Previous article
Next article