गरियाबंद जिले में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने के मामले का हुआ खुलासा - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद जिले में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने के मामले का हुआ खुलासा


गरियाबंद। राजिम पुलिस ने कुरुसकेरा में बीती रात पति द्वारा पत्नी की हत्या करने के कारणों का खुलासा किया है। पुलिस ने पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद को घटना की मुख्य वजह करार दिया है। विवाद बढा तो गुस्साए पति ने पत्नी पर टँगीया से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया राजिम थाना प्रभारी आरके साहू मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नुमन तारक और प्रेमिला तारक के बीच बेटे के निठल्लेपन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। इसके अलावा नुमन को पत्नी के चरित्र पर भी शक था। इन्ही दोनो वजहों से उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बीती रात भी इन्ही बातों को लेकर दोनों के बीच तकरार हुआ था। उन्होंने आगे बताया कि तकरार धीरे धीरे इतना बढ़ गया कि नुमन का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। गुस्से में आकर उसने पत्नी प्रेमिला पर टँगीया से कई वार कर दिए। पहले दो वार से तो प्रेमिला बच गयी मगर उसके बाद लुमन ने उसके सिर पर लगातार दो वार कर दिए जिससे वह वही ढेर हो गयी। पत्नी की मौत के बाद नुमन ने खुद कीटनाशक दवाई सेवन कर ली। पुलिस द्वारा बेहोशी की हालत में उसे रात में ही राजिम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी है। थाना प्रभारी आरके साहू ने बताया कि बीती रात जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू द्वारा कुरुसकेरा में हुई घटना की फोन पर जानकारी दी गयी। उसके बाद वे स्वयं अपने स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि आरोपी नुमन का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है। वही प्रेमिला के शव का पंचनामा पश्चात लाश पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads