क्राइम
छत्तीसगढ़
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन व निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बशन्त बघेल पाण्डुका थाना छेत्र में अवैध जुवा सट्टा गांजा शराब बिक्री एवं परिवहन के रोकथाम हेतु थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है ।
इसी कड़ी में आज मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नावाडीह पाण्डुका निवाशी चमन देवांगन मंगरलोड तरफ से ग्राम कूटेंना की ओर से मोटरसाइकिल में अवैध शराब बिक्री करने हेतु ग्राम कूटेंना की ओर से आ रहा है,सूचना पर गवाहों के समक्ष टोल नाका पुलिया के पास उक्त आरोपी को रोककर तलाशी ली गयी जिसमे आरोपी चमन देवांगन पिता किसुन देवांगन उम्र 43वर्ष नावाडीह पाण्डुका जिला गरियाबंद के कब्जे से एक प्लास्टिक सफेद रंग के थैला में 08 पौवा स्पेशल गोवा अंग्रेजी शराब व 22 नग देशी मदिरा प्लेन शराब जब्त किया गया भारी मात्रा में शराब रखने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, मोटरसाइकिल cg 04 mj5141 कीमती 25000 हजार रुपये को गवाहों के समक्छ जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में सउनि नेताम सुरेश नेताम आरछक चमन कुर्रे जयकिशन यादव रेखराम साहू की सर्राहनीय भूमिका रही ।
अवैध शराब की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार पांडुका पुलिस की कार्यवाही
Tuesday, July 28, 2020
Edit
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन व निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बशन्त बघेल पाण्डुका थाना छेत्र में अवैध जुवा सट्टा गांजा शराब बिक्री एवं परिवहन के रोकथाम हेतु थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है ।
इसी कड़ी में आज मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नावाडीह पाण्डुका निवाशी चमन देवांगन मंगरलोड तरफ से ग्राम कूटेंना की ओर से मोटरसाइकिल में अवैध शराब बिक्री करने हेतु ग्राम कूटेंना की ओर से आ रहा है,सूचना पर गवाहों के समक्ष टोल नाका पुलिया के पास उक्त आरोपी को रोककर तलाशी ली गयी जिसमे आरोपी चमन देवांगन पिता किसुन देवांगन उम्र 43वर्ष नावाडीह पाण्डुका जिला गरियाबंद के कब्जे से एक प्लास्टिक सफेद रंग के थैला में 08 पौवा स्पेशल गोवा अंग्रेजी शराब व 22 नग देशी मदिरा प्लेन शराब जब्त किया गया भारी मात्रा में शराब रखने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, मोटरसाइकिल cg 04 mj5141 कीमती 25000 हजार रुपये को गवाहों के समक्छ जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में सउनि नेताम सुरेश नेताम आरछक चमन कुर्रे जयकिशन यादव रेखराम साहू की सर्राहनीय भूमिका रही ।
Previous article
Next article