छत्तीसगढ़ रेन्जर्स एशोसीयेशन का गठन ।आईएएस ,आईपीएस, आईएफएस एशोसीयेशन की तर्ज पर रेन्जर्स एशोसियेशन का गठन । - state-news.in
ad inner footer

छत्तीसगढ़ रेन्जर्स एशोसीयेशन का गठन ।आईएएस ,आईपीएस, आईएफएस एशोसीयेशन की तर्ज पर रेन्जर्स एशोसियेशन का गठन ।



छत्तीसगढ़ वन विभाग के  विभिन्न वृत्तो के वन क्षेत्रपालो ने अपनी समस्याओं , मांगो को शासन के समक्ष रखने के लिए बरसों से एक मंच की जरुरत महशूस कर रहे थे ।आज बारनवापारा मे प्रदेश भर से आये वन परिक्षेत्र अधिकारियों ने कोविड (19) को ध्यान मे रखते हुये शासन के नियम कानून का पालन करते हुये सोशलडिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाकर सेनेटाइजर का उपयोग कर बैठक मे सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ रेंन्जर्स एशोसिएशन का गठन किया गया ।निम्नांकित पदाधिकारी!  संरक्षक-उमेश सिंह ,  अध्यक्ष - व्हीएन दुबे वनक्षेत्रपाल, महासचिव - आरके नादुलकर वनक्षेत्रपाल , उपाध्यक्ष -अशोक कुमार भट्ट वनक्षेत्रपाल , उपाध्यक्ष - सुयशधर दीवान वन क्षेत्रपाल ,  कोषाध्यक्ष - देवेन्द्र गौंड वन क्षेत्रपाल  , सह सचिव - गोविंद सिह  वन क्षेत्रपाल , प्रमुख सलाहकार - संजय रौतिया वन क्षेत्रपाल  , सह सचिव - एन के सिन्हा वन क्षेत्रपाल, महामंत्री ( रायपुर वृत्त ) --जयकांत गंडेचा वनक्षेत्रपाल  , महामंत्री (जगदलपुर वृत्त )-- राजकुमार ध्रुव वन क्षेत्रपाल  , महामंत्री (बिलासपुर वृत्त )-तरुण तिवारी वन क्षेत्रपाल , महामंत्री( सरगुजा वृत्त) - अभीनव केशरवानी वन क्षेत्रपाल  , महामंत्री (कांकेर वृत्त)- देवराज दुग्गा वन क्षेत्रपाल  ,  महामंत्री( दुर्ग वृत्त )-अनिल बाम्बाडे वन क्षेत्रपाल ,  मिडिया प्रभारी - कृषाणु चन्द्राकार वन क्षेत्रपाल ।
रेन्जर्स एशोसिएशन के सर्व सम्मति से नवनियुक्त अध्यक्ष व्हीएन दुबे ने बताया कि प्रदेश के   वन क्षेत्र पाल अपनी बातो को शासन- प्रशासन स्तर पर रखने के लिए मंच , संगठन की लम्बे समय से आवश्यकता महसूस कर रहे थे आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न वृत्तो के वन क्षेत्र पाल  एशोसिएशन का गठन किये है अब कोई भी रेंजर अपनी समस्याओं ,तकलीफों , मांगो को एशोसिएशन मे रख सकता है अब संगठन अपने साथियों के जायज मांगों को संगठित होकर शासन - प्रशासन स्तर पर रखेंगी । शीघ्र ही कार्यकारणी का गठन कर लिया जायेगा ।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads