आज फिर गरियाबंद जिले में चार संक्रमित मरीज सामने आए हैं ! गरियाबंद जिले के एक बीएमओ की बच्ची सहित स्वास्थ्यकर्मी का पूरा परिवार हुआ कोरोना संक्रमित! - state-news.in
ad inner footer

आज फिर गरियाबंद जिले में चार संक्रमित मरीज सामने आए हैं ! गरियाबंद जिले के एक बीएमओ की बच्ची सहित स्वास्थ्यकर्मी का पूरा परिवार हुआ कोरोना संक्रमित!



गरियाबंद। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है आज फिर जिले में चार संक्रमित मरीज सामने आए हैं जानकारी के मुताबिक सभी चारों संक्रमित मरीज परिवार के एक संक्रमित मरीज के संपर्क में थे जिसके चलते एक परिवार के सभी सदस्य संक्रमित हो गए है, वही बीएमओ की बेटी भी इनके संपर्क में आने पर संक्रमित हो गयी है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एआर नवरत्ने ने बताया कि छूरा में स्वास्थ्य विभाग से जो कर्मचारी कल संक्रमित मिला था आज उसके परिवार के सैंपल की जांच की गई, जिसमें उसके परिवार के सभी सदस्य संक्रमित पाए गए। उनकी पत्नी और दो बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही छूरा बीएमओ की बच्ची भी संक्रमित हो गई है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य कर्मचारी के बच्चे और बीएमओ की बच्ची एक साथ खेलते थे, जिसके चलते वह भी संक्रमण की चपेट में आ गई है। हालांकि आज राहत की एक बात यह रही कि कल एक जनप्रतिनिधि और पुलिसकर्मी के अलावा छूरा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के कांटेक्ट में आए सभी 187 लोगों की आज सैंपल जांच की गई थी। चार को छोड़कर बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें जिले के बड़े अधिकारी, जनप्रतिनिधि, व्यापारी और पत्रकार शामिल है जिनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads