माँ जतमई मंदिर एवम पर्यटन स्थल एक माह के लिए बंद - state-news.in
ad inner footer

माँ जतमई मंदिर एवम पर्यटन स्थल एक माह के लिए बंद




जतमई प्रसिध्द,पर्यटन स्थल में शुमार,प्राकृतिक सुंदरता से पूरा इलाका अपनी अलौकिक बिखेर रहा है।पूरे विश्व मे कोरोना महामारी का चपेट में है।इलाके के प्रमुख पर्यटन स्थल जतमई धाम में लॉक डाउन हटते ही बेतहासा भीड़ देखने को मिल रहा था जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया था।कोरोना के प्रकोप से जतमई इलाका भी अछूता नही है।प्रदेश के कोने कोने से पर्यटक यहाँ आते है।इस आपदा को नियंत्रण में करने हेतु,कोरोना महामारी को लेकर माँ जतमई सेवा समिति द्वारा आज आपात कालीन बैठक रखा गया। जिस पर कोरोना जैसे महामारी को लेकर मंदिर समिति द्वारा चर्चा किया गया साथ आगामी एक माह तक मंदिर को बंद रखने का निर्णय मंदिर समिति द्वारा लिया गया है।समिति द्वारा झरने पर नहाने पर पहले ही रोक लगा दिया गया है।जतमई मंदिर समिति के अध्यक्ष शिवदयाल ध्रुव,संरक्षक सूरज मिश्रा,राघोबा महाड़िक,राजीव दीवान,सचिव नारायण साहू,सह सचिव भोजराम सिन्हा,कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र साहू,धीरपाल साहू,रामचरण साहू,रघुराज ठाकुर,दुलारी बाई ध्रुव-सरपंच गायडबरी,कार्तिक साहू,गिरधर ध्रुव,बिसहत ध्रुव,भगोली ठाकुर, सहित सभी सदस्यों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जतमई मंदिर एवम आसपास के क्षेत्र  को पूर्णतः बंद रखा गया है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads