गरियाबंद पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, पति की हत्या में पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, पति की हत्या में पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार


गरियाबंद। पुलिस ने आज एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ा खुलासा किया है, मामले में पत्नी ही अपने पति की हत्यारिन निकली, पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया है, पुलिस ने 3 महीने की जांच पड़ताल के बाद आरोपियों को बेनकाब किया है, मामला पांडुका थाना क्षेत्र का है, फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पांडुका पुलिस को 14 मार्च कि सुबह सूचना मिली की टोइयामुडा राचरडेरा में बीती रात एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा पश्चात मामले की जांच शुरू की तो पता चला की पत्नी ने ही अपने पति की हत्या को अंजाम दिया है, पुलिस को इस मामले की असलियत सामने लाने में 3 महीने से ज्यादा का वक्त लग गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की आरोपी महिला उषा ध्रुव ने अपने पति शंभू राम को डंडे से पीट कर मार डाला, इस दौरान आरोपी महिला के प्रेमी ने भी उसका साथ दिया, दोनों ने पैरावेट में सोए हुए शंभू राम पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने बताया की मामले को आरोपियों द्वारा सामान्य दर्शाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन जब पीएम रिपोर्ट में मृतक की चोट लगने से मौत होने की बात सामने आई तो पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी, पुलिस ने कड़ियाँ जोड़नी शुरू की तो असली चेहरे बेनकाब हो गए। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने खुलासा करते हुए बताया कि नवापारा निवासी मृतक शंभू राम घर जमाई बनकर अपने ससुराल में रहता था, उसकी पत्नी उषा ध्रुवा का राजिम के आमापारा निवासी नंदलाल निषाद के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, शंभू ध्रुव उन दोनों के बीच रोड़ा बना हुआ था, इसलिए दोनों ने मिलकर उसे ठिकाने लगाने का प्लान बनाया, वारदात की रात दोनों ने डंडे से पीटकर शंभू राम रूप की हत्या कर दी
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads