जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने किया सीड बाल योजना का उदघाटन,साथ सब्जी एवं फलदायी बीज का किया वितरण - state-news.in
ad inner footer

जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने किया सीड बाल योजना का उदघाटन,साथ सब्जी एवं फलदायी बीज का किया वितरण



आज वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर अन्तर्गत पौधा रोपण का वृहत आयोजन किया गया।राज्य स्तरीय सीड बाल,फलदार बीज एवं सब्जी बीज बुआई कार्यक्रम ग्राम तरजुंगा में वृहद रूप से आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद  अध्यक्ष पुष्प साहू एवम अध्यक्षता जनपद पंचायत फिंगेश्वर के  उपाध्यक्ष योगेश साहू थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में वन सभापति कीर्ति गजेंद्र निषाद, जनपद सदस्य एवं अध्यक्ष वन प्रबंधन समिति रामाधीन ध्रुव , उप सरपंच चिंताराम ध्रुव वन परिक्षेत्र अधिकारी एस.एस. तिवारी, स.प.अ. जामगांव मनीष कुमार वर्मा ,कांग्रेस कार्यकर्ता हर्ष यादव ,संतु साहू प्रीत साहू , धनंजय साहू  परिसर रक्षी  अगेश्वर साहू , पोखराज साहू एवं वन प्रबंधन समिति तरजुंगा के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित हुए ।कार्यक्रम में वनक्षेत्र में सीड बाल छोड़ा गया तथा ग्रामीणों को सब्जी बीज एवं फलदार बीज का वितरण किया गया।मुख्यअतिथि पुष्पा साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश की जनता की हित में योजनाएं बनाकर कियान्वयन कर रही है जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।इस सीड बाल योजना से घरों में सब्जी उत्पादन कर घरों में उपयोग कर सकते है साथ ही अधिक उत्पादन पर बाजार में बेंच कर अधिक मुनाफा कमा सकते है।जिससे किसानों की आर्थिक स्तिथि और मजबूत होगी। जनपद पंचायत फिंगेश्वर के युवा उपाध्यक्ष योगेश साहू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के हित के लिए नई नई योजना ला रहे है जिसका लाभ किसानों को मिल सके।आगे योगेश साहू ने कहा कि  प्रथम पंचायत मंत्री अमितेष शुक्ल का स्पष्ट निर्देश है कि किसानों के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा।किसानों की हित की हर संभव प्रयास किया जाएगा।साथ ही वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर अंर्तगत राज्य स्तरीय सीड बाल,फलदार बीज एवं सब्जी बीज बुआई का कार्यक्रम तरजूँगा में किया गया।इसके साथ ही गुडरदेही,भेंडरी के जंगल में भी कैम्पा मद के द्वारा 50 हेक्टेयर में 55000 पौधे लगाए जा रहे है उनका भी निरीक्षण किया गया।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads