क्राइम
छत्तीसगढ़
गरियबन्द जिले में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिषा-निर्देष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर तथा उप पुलिस अधीक्षक टी.आर.कंवर के पर्यवेक्षण में विषेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर पर लगातार कार्यवाही हो रही है। प्रत्येक दिन की तरह आज दिनांक 01.07.2020 के तड़के सुबह 05ः30 बजे सिटी कोतवाली गरियाबंद के थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे नगर भ्रमण कर संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रहे थे तभी थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की वेगन-आर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को देवभोग से रायपुर की ओर परिवहन करते जा रहे हैं उक्त सूचना तस्दीक हेतु पेट्रोलिंग पार्टी, पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के विषेष टीम एवं गवाहों के साथ नाकाबंदी करने देवभोग रोड़ की ओर रवाना हुए थे कि फारेस्ट बैरीयर गरियाबंद के पास पहुॅचने पर मुखबीर के बताये हुलिये वाली कार को आते देख रोक कर कार में बैठे दो लोगों से पुछताछ किये जो संतोषप्रद जवाब नहीं दिये जिससे गवाहों के समक्ष एनडीपीएस एक्ट के निहित समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए पंचनामा तैयार कर कार की तलाषी कार्यवाही किया गया। कार के डिक्की में एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी से बने थैला के अन्दर एक खाखी रंग के टेप से बंधे पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला जिस पर थाना सिटी कोतवाली गरियबांद में अपराध क्रमांक 129/2020 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सिटी कोतवाली गरियाबंद थाना प्रभारी विकास बघेल, सउनि जी.आर. साहू, प्र.आर. अंगदराव वाघ, आरक्षक, चुड़ामणी देवता, दिप्तनाथ प्रधान, सुषील पाठक, जयप्रकाष मिश्रा, लेखन पटेल, वेदराम नागेष, विकास कष्यप, रविषंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।
अवैध गांजा परिवहन के विरूद्ध सिटी कोतवाली गरियाबंद की बड़ी कार्यवाही!
Wednesday, July 1, 2020
Edit
गरियबन्द जिले में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिषा-निर्देष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर तथा उप पुलिस अधीक्षक टी.आर.कंवर के पर्यवेक्षण में विषेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर पर लगातार कार्यवाही हो रही है। प्रत्येक दिन की तरह आज दिनांक 01.07.2020 के तड़के सुबह 05ः30 बजे सिटी कोतवाली गरियाबंद के थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे नगर भ्रमण कर संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रहे थे तभी थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की वेगन-आर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को देवभोग से रायपुर की ओर परिवहन करते जा रहे हैं उक्त सूचना तस्दीक हेतु पेट्रोलिंग पार्टी, पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के विषेष टीम एवं गवाहों के साथ नाकाबंदी करने देवभोग रोड़ की ओर रवाना हुए थे कि फारेस्ट बैरीयर गरियाबंद के पास पहुॅचने पर मुखबीर के बताये हुलिये वाली कार को आते देख रोक कर कार में बैठे दो लोगों से पुछताछ किये जो संतोषप्रद जवाब नहीं दिये जिससे गवाहों के समक्ष एनडीपीएस एक्ट के निहित समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए पंचनामा तैयार कर कार की तलाषी कार्यवाही किया गया। कार के डिक्की में एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी से बने थैला के अन्दर एक खाखी रंग के टेप से बंधे पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला जिस पर थाना सिटी कोतवाली गरियबांद में अपराध क्रमांक 129/2020 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सिटी कोतवाली गरियाबंद थाना प्रभारी विकास बघेल, सउनि जी.आर. साहू, प्र.आर. अंगदराव वाघ, आरक्षक, चुड़ामणी देवता, दिप्तनाथ प्रधान, सुषील पाठक, जयप्रकाष मिश्रा, लेखन पटेल, वेदराम नागेष, विकास कष्यप, रविषंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।
Previous article
Next article