हाथी की हत्या के राज से पर्दा उठा! हाथी की मौत का दफ्न राज 5 साल बाद आया बाहर! - state-news.in
ad inner footer

हाथी की हत्या के राज से पर्दा उठा! हाथी की मौत का दफ्न राज 5 साल बाद आया बाहर!

छत्तीसगढ के धमतरी मे हाथी की मौत का दफ्न राज 5 साल बाद बाहर आया तो क्रूरता के किस्से ने रोंगटे खड़े कर दिये! हैवानों ने झुंड से भटके एक हाथी की मौत के बाद उसके शव को दो टुकड़े में काटकर जमीन में गाड़ दिया था! हत्या का राज तब खुला, जब हत्यारों में से एक के बेटे ने हाथी के दांत को जमीन से निकालकर उसे बेचने की कोशिश की। हाथी दांत को बेचने की खबर के बाद पुलिस ने आरोपी को जब पकड़ा तो पांच साल बाद हाथी की हत्या के राज से पर्दा उठा! घटना करीब 5 साल पहले मार्च माह में दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम सिरकट्टा भंडरवाडी क्षेत्र में हुई थी गांव में एक हाथी जंगल से भटक कर आ गया था, जिसकी मौत ग्रामीण चेन सिंग मरकाम के खेत के पास आकर करेंट से हो गई थी हाथी की मौत के बाद ग्रामीणों ने ना तो पुलिस को इसकी सूचना दी और ना ही वन विभाग को जानकारी दी ग्रामीण चेनसिंग ने अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर हाथी को दो हिस्से में काटा और जमीन में दफ्न कर दिया था



बताया जाता है कि इस घटना की खबर क्षेत्र भर में सबको थी मगर कोई मुंह नहीं खोलता था हाथी को दफन करने के बाद दो साल तक किसी ने कुछ नहीं किया दो साल बाद चेनसिंग के बेटे रंजीत ने हाथी के दांत को गड्डा से निकाला और उसे बेचने की कोशिश करने लगा जिसके बाद पुलिस तक यह खबर पहुंच इस मामले में एसपी बीपी राजुभानु के निर्देश के बाद राज खुला मामले के आरोपियों पर कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। आपको बता दे कि एसपी बीपी राजभानु और एएसपी मनीषा ठाकुर के निर्देशन में जिले की पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। इस मामले में भी पुलिस ने खासी मेहनत कर कामयाबी हासिल की है। मामले की सूचना पर एसपी , डीएफओ व टीम दुगली थाना पहुंच गई थी। मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है!बहरहाल जंगली जानवरो का शिकार लगातार जारी है! लेकिन जिस विभाग को इसके देख रेख करना है! अगर उनको जानकारी ही नही तो! किस बात का है!वन विभाग जहा जंगली जानवरो की सुरक्षा के लिए सरकार कारोडो रुपये पानी की तरह बह रही है!ऐसे मे लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए जो जंगली जानकारो की रक्षा न कर सके!
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads