छत्तीसगढ़
गरियबन्द जिले के किसानों से आत्मा योजना अंतर्गत राज्य, जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर उन्नत कृषक पुरस्कार प्रदान करने हेतु 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। यह पुरस्कार राज्य एवं जिला स्तर पर धान उत्पादन, दलहन एवं तिलहन, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में दिये जायेंगे। उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप ने बताया कि चयनित कृषक को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जावेगा। राज्य स्तर पर चयनित होने पर किसान को 50 हजार रूपये, जिला स्तर पर 25 हजार एवं विकासखण्ड स्तर पर 10 हजार रूपये प्रदान किया जायेगा। जिले के किसान निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय संबंधित क्षेत्र के कार्यालयों में सीधे एवं डाक से आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र कृषि विभाग के वेबसाईट एग्रीपोर्टल डाट सीजी डाट एनआईसीडाटइन/एग्रीडीइपीटी/एग्रीएचआई (हतपचवतजंसण्बहण्दपबण्पदध्ंहतपकमचजध्।हतपभ्प) से डाउनलोड किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यपालन एवं पशुपालन विभाग के जिला व विकासखंड स्तरीय कार्यालयों से संपर्क किया जा सकता है।
उन्नत कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित अंतिम तिथि 31 अगस्त
Thursday, July 16, 2020
Edit
गरियबन्द जिले के किसानों से आत्मा योजना अंतर्गत राज्य, जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर उन्नत कृषक पुरस्कार प्रदान करने हेतु 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। यह पुरस्कार राज्य एवं जिला स्तर पर धान उत्पादन, दलहन एवं तिलहन, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में दिये जायेंगे। उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप ने बताया कि चयनित कृषक को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जावेगा। राज्य स्तर पर चयनित होने पर किसान को 50 हजार रूपये, जिला स्तर पर 25 हजार एवं विकासखण्ड स्तर पर 10 हजार रूपये प्रदान किया जायेगा। जिले के किसान निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय संबंधित क्षेत्र के कार्यालयों में सीधे एवं डाक से आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र कृषि विभाग के वेबसाईट एग्रीपोर्टल डाट सीजी डाट एनआईसीडाटइन/एग्रीडीइपीटी/एग्रीएचआई (हतपचवतजंसण्बहण्दपबण्पदध्ंहतपकमचजध्।हतपभ्प) से डाउनलोड किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यपालन एवं पशुपालन विभाग के जिला व विकासखंड स्तरीय कार्यालयों से संपर्क किया जा सकता है।
Previous article
Next article