बाघ दिवस पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी और फोटोग्राफी प्रतियोगिता। 0 29 जुलाई को होगी आयोजित। 0 जिले में पहली बार ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन। - state-news.in
ad inner footer

बाघ दिवस पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी और फोटोग्राफी प्रतियोगिता। 0 29 जुलाई को होगी आयोजित। 0 जिले में पहली बार ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन।



गरियाबंद। बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस यानी अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य बाघों के प्राकृतिक आवासों की सुरक्षा और बाघ संरक्षण के मुद्दों पर लोगों को जागरूक करना है।
उल्लेखनीय है कि उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व सह नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर गरियाबंद जिला में ऑनलाइन प्रश्रोत्तरी एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई है।
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रतियोगिता गरियाबंद जिला के ही मूलनिवासी के लिए आयोजित की गई है। इसको लेकर लोगों में भी भारी उत्साह देखी जा रही है। इस प्रतियोगिता में सभी वर्ग के लोग अपना कौशल दिखा सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों के लिए विभाग ने व्हाट्सएप नम्बर 7000328321, ईमेल आईडी ddustr@gmail.com पर 29 जुलाई शाम 5 बजे तक गरियाबंद प्रकृति और वन्यजीवों से जुड़ी अपनी खींची तस्वीरों को भेज सकते हैं। बताया गया कि विभाग द्वारा लिंक जारी किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां अपलोड करेंगे। वहीं दूसरा प्रश्नोत्तरी जो कि 29 जुलाई को ही सुबह 11 बजे चालू होगा और साढ़े ग्यारह बजे बंद हो जाएगा। हर प्रतिभागी को 20 मिनट में कुल 40 प्रश्नों का जवाब देना होगा और जो सबसे ज्यादा सही उत्तर देंगे, उनका चयन कर उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
बता दें कि फोटोग्राफी में प्रथम तीन हजार, द्वितीय दो हजार और तृतीय एक हजार रुपए नगद दिए जाएंगे। इसी तरह प्रश्नोत्तरी में भी इनाम दिए जाएंगे। उक्त जानकारी सम्बंधित विभाग द्वारा दी गई है।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads