छत्तीसगढ़
फाइल फोटो
गरियाबंद 20 हाथियों का झुंड फिंगेश्वर रेंज में पहुच गया है। हाथियों के दल को फिगेंश्वर वन परिक्षेत्र के बम्हनी जंगल के कम्पाट नम्बर 54,49 56 के बीच होने की जानकारी फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने दी।बुधवार की शाम पर्यटन स्थल जतमई में हाथियों के दल को देखा गया।
फाइल फोटो
बतादें लगातार हाथियों का झुंड रिहायशी इलाकों में भ्रमण कर रहा है। बड़ी संख्या में हाथियों के आने से रिहायशी क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वर्तमान में धान की फसल लगी हुई है, बताया जा रहा है जिस क्षेत्र से हाथी का दल गुजर रहे हैं, उस क्षेत्र में लगे धान के फसल की चिंता किसानों को सताने लगी है कि कही उनकी फसलों को हाथी रौंद न दे।बहरहाल वन विभाग लगातार हाथियों पर नजर रखे हुए साथ ही आप पास के गांवों में मुनादी कर जंगल नही जाने की चेतवनी भी दे दी गई है! जंगल से लगे खेत होने के चलते लोग अब खेत जाने से भी घबरा रहे हैं!लगातार रहवासी क्षेत्र में हाथियों के घुसने के कारण डर का माहौल बना हुआ है। हाथियों को रहवासी क्षेत्र से खदेड़ने के लिए वन हाथियों की हर मूमेंट पर नजर रखे हुए हैं साथ ही विभाग के द्वारा ग्रामीणों को भी हाथियों के आसपास नही जाने की बात कही है साथ ही हाथियों की हर मूमेंट पर विभाग नजर बनाए हुए हैं
फिंगेश्वर वन परिछेत्र के बम्हनी जंगल पहुंचा 20 हाथियों का दल
Thursday, July 30, 2020
Edit
फाइल फोटो
गरियाबंद 20 हाथियों का झुंड फिंगेश्वर रेंज में पहुच गया है। हाथियों के दल को फिगेंश्वर वन परिक्षेत्र के बम्हनी जंगल के कम्पाट नम्बर 54,49 56 के बीच होने की जानकारी फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने दी।बुधवार की शाम पर्यटन स्थल जतमई में हाथियों के दल को देखा गया।
फाइल फोटो
बतादें लगातार हाथियों का झुंड रिहायशी इलाकों में भ्रमण कर रहा है। बड़ी संख्या में हाथियों के आने से रिहायशी क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वर्तमान में धान की फसल लगी हुई है, बताया जा रहा है जिस क्षेत्र से हाथी का दल गुजर रहे हैं, उस क्षेत्र में लगे धान के फसल की चिंता किसानों को सताने लगी है कि कही उनकी फसलों को हाथी रौंद न दे।बहरहाल वन विभाग लगातार हाथियों पर नजर रखे हुए साथ ही आप पास के गांवों में मुनादी कर जंगल नही जाने की चेतवनी भी दे दी गई है! जंगल से लगे खेत होने के चलते लोग अब खेत जाने से भी घबरा रहे हैं!लगातार रहवासी क्षेत्र में हाथियों के घुसने के कारण डर का माहौल बना हुआ है। हाथियों को रहवासी क्षेत्र से खदेड़ने के लिए वन हाथियों की हर मूमेंट पर नजर रखे हुए हैं साथ ही विभाग के द्वारा ग्रामीणों को भी हाथियों के आसपास नही जाने की बात कही है साथ ही हाथियों की हर मूमेंट पर विभाग नजर बनाए हुए हैं
Previous article
Next article