कोरोना वायरस
छत्तीसगढ़
गरियाबंद। जिले में आज फिर दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। दोनो मरीज एक ही परिवार के बताए जा रहे है। परिवार के दो सदस्य पहले ही पॉजिटिव आ चुके है। जिनका इलाज़ जारी है। आज पॉजिटिव आये दोनो मरीज राजिम के निवासी है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्ने ने पुष्टि करते हुए बताया कि आज दो पुरुष मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। दोनो मरीजो को गरियाबंद स्थित कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। वही अधिक जानकारी देते हुए राजिम बीएमओ ने बताया कि दोनों मरीज प्रायमरी कंटेक्ट में आने के बाद संक्रमित हुए है। परिवार के दो सदस्य पहले ही पॉजिटिव आ चुके है। सबसे पहले मुड़तरई में रह रहे परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उसके बाद राजिम में रह रहे परिवार के दूसरे सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और आज राजिम में रह रहे परिवार के दो अन्य सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बतादें कि बीते कुछ दिनों से जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए लोगों से सावधानी बरतने की लगातार अपील कर रहा है। लोग इस बारे में जागरूक जरूर हो रहे है मगर अभी भी इस ओर ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है
गरियाबंद जिले में फिर 2 कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि
Wednesday, July 29, 2020
Edit
Previous article
Next article