बीते दिनों कोरोनाकाल में घूमना पड़ा महंगा एक ही परिवार के 18 लोग आए संक्रमण की चपेट में - state-news.in
ad inner footer

बीते दिनों कोरोनाकाल में घूमना पड़ा महंगा एक ही परिवार के 18 लोग आए संक्रमण की चपेट में



बीते दिनों हॉलीडे पार्टी मनाने गए एक ही परिवार के 18 लोग कोरोना पाजिटिव जतमई और घटारानी के झरनों में घंटो नहाया अब सम्पर्क में आये लोगो की तलाश की जा रही है!राजधानी के शांति नगर के एक ही फैमली के 18 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं बताया जा रहा है कि ये सभी रविवार को गरियाबंद के घटारानी और जतमई धाम घूमने गए थे सभी लोग मंदिर परिसर के झरनों का आनन्द लेते हुए घंटो नहाया था!इस दौरान मंदिर परिसर और झरनों में दुर्ग, भिलाई,महासमुन्द, रायपुर, कवर्धा, राजनांदगांव, बेमेतरा, शीमगा, मुंगेली, धमतरी ,आदि जिलों से सैकड़ो की संख्या में लोग पहुचे थे! झरने में नहाते समय लोगो ने मास्क नही लगाया था शोसल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई कोरोना पाजिटिव मरीजो की सम्पर्क में आये लोगो के तलाश की जा रही है!घटारानी जतमई घूमने आए एक ही परिवार के 18 लोगो की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद से पर्यटन स्थल के आसपास रहने वाले लोगो मे कोरोना को लेकर भय का माहौल बना हुआ है! पिकनिक बर्थडे पार्टी शादी पार्टी सार्वजनिक कार्यक्रमो की भीड़ भाड़ से बचे अपनी सुरछा शोयम करे!खुद सुरछित तो परिवार सुरछित!




स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि सार्वजनिक स्थलों हाट बाजार भीड़ भाड़ वाले स्थानो में आने जाने वाले प्रत्येक ब्यक्ति मास्क का उपयोग जरूर करें!साथी ही सार्वजनिक स्थलों पर थूकना मना एवं दुकानदार सोशल डिस्टेंसिग का पालन जरूर करवाये! नियमो का पालन नही करने पर जैसे मास्क नही लगाने पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही होम कवरेन्टीन के दिशा निर्देश का उल्लंघन करने पर 1000 का जुर्माना होगा सार्वजनिक स्थलों में थूकने पर 100 का जुर्माना देना होगा
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads