गोबरा नवापारा में एक ही दिन में अब तक मिले 12 कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में हो सकता है इजाफा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने दिए संकेत - state-news.in
ad inner footer

गोबरा नवापारा में एक ही दिन में अब तक मिले 12 कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में हो सकता है इजाफा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने दिए संकेत




रायपुर जिले के गोबरा नवापारा में आज कोरोना कहर बनकर टूटा एक ही दिन में पहले 11 और फिर से 1 और कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, ये सभी संक्रमित मरीज एक ही परिवार और इलाके के है, दो दिन पहले एक महिला को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद महिला का परिवार संक्रमण की चपेट में आ गया गोबरा नवापारा और आसपास के इलाके में एक साथ इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने का ये पहला मामला है, प्रशासन की टीम इलाके को कंटेन्मेंट बनाने में लगा हुआ है । वहिं अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए रायपुर अब तक नही ले जा पाया है, एम्बुलेंस के न पहुचने के चलते संक्रमित मरीज अभी भी अपने घर पर ही है, इन 12 मिले मरीजों में एक छोटी बच्ची भी है, एसडीएम सूरज साहू ने इसकी पुष्टि की है, साथ ही स्वास्थ विभाग और प्रशासन से जुड़े लोगों का मानना है कि ये आंकड़ा आगे बढ़ भी सकता है, दूसरी ओर बड़ी संख्या में नगर में कोरोना मरीजों के मिलने के कारण कल गोबरा नवापारा पूरी तरह से बंद हो सकता है ।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads