चोरी के मामले मे 02 आरोपी को पाण्डुका पुलिस ने किया गिरफ्तार ! आरोपियो के कब्जे से 23 नग मोबाईल बरामद! - state-news.in
ad inner footer

चोरी के मामले मे 02 आरोपी को पाण्डुका पुलिस ने किया गिरफ्तार ! आरोपियो के कब्जे से 23 नग मोबाईल बरामद!


पाण्डुका थाना मे दिनांक 13.07.20 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 12.07.20 के रात्रि मे ग्राम पाण्डुका बस स्टैण्ड प्रार्थी के मोबाईल दुकान का शटर ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश कर मोबाईल 09 नग,ब्लुटुथ 04 नग, चार्जर 05 नग एवं अन्य छोटे छोटे सामान कुल  किमत 14000 रूपये चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक बी.आर. पटेल के दिशा-निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पाण्डुका द्वारा टीम गठित कर आरोपी का पतासाजी करते हुए 01 आरोपी झमेश्वर उर्फ झमेश कुमार ध्रुव पिता आशाराम ध्रुव उम्र 24 वर्ष 02 रोहित ध्रुव पिता देवसिंग ध्रुव उम्र 25 वर्ष साकिनान हरदी थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद से कुल 23 नग मोबाईल किमती 36000 हजार रूपये, एवं जिस मोटर सायकल से चोरी करने आये मो0सा0 सीटी-100 बजाज बिना नंबर नीले रंग का किमती 40000 रूपये। जुमला 23 नग मोबाईल किमती 36000 हजार रूपये व एक नग मो.सा. को बरामद कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक बंसत बघेल, सउनि. नकुल सिदार, सउनि सतऊराम नेताम, प्र.आर. सुरेश नेताम आरक्षक चमन कुर्रे, जयकिशन यादव, प्रीतम साहू, टार्जन साहू, किशन पटेल, जितेन्द्र कुमार की सराहनीय भुमिका रही।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads