छत्तीसगढ़
फाइल फोटो
गरियाबंद। जिले के पर्यटन स्थलों में इन दिनों कोरोना हॉट
स्पाट रायपुर सहित अन्य जिलों के सैलानियों का तांता लगा हुआ है। वहीं इस कोरोनाकाल में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं नजर आ रहे हैं। अलबत्ता इन पर्यटन स्थलों के आसपास स्थित गांव के ग्रामीणों में भय व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिला वनों से घिरा है, बारिश के मौसम में यहां की प्राकृतिक वादियों की आभा लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती है। जिले के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल मां जतमई, घटारानी स्थित प्राकृतिक झरना का लुत्फ उठाने सैलानी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर ग्राम बारुका से लगे घने जंगलों के बीच चिंगरापगार हैं,
फाइल फोटो
मानसून में यहां स्थित झरना अपने पूरे सबाब पर है। इस प्राकृतिक स्थल और झरना का मजा लेने प्रदेश के अन्य जिलों से लोग पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों कोरोना की चपेट में हैं, जो कि कोरोना हॉट स्पाट के रूप में उभर सामने आ रहा है। यहां से भी लोग बड़ी संख्या में पर्यटन स्थल पहुंच रहे हैं, जिससे कि आसपास स्थित गांव के ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि कोरोनाकाल के दौरान ऐसे पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो। कहा कि शासन-प्रशासन लगातार अपील करते हुए आ रही है कि सुरक्षा नियमों का पालन करें, बेवजह घरों से ना निकलें, बावजूद इसके अन्य जिलों से लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।जिला प्रशासन को अन्य जिलों से पहुंच रहे पर्यटकों पर अंकुश लगाने की सख्त जरूरत है। जिससे कि गरियाबंद जिलावासी बाहरी लोगों के सम्पर्क में न आ सकें। वही एडिशनल एसपी ने बताया कि घटारानी और जतमई में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल लगाया जाएगा ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो
कोरोनाकाल में जिले के घटारानी व जतमई पर्यटन स्थलों में हॉट स्पाट सेंटर राजधानी समेत अन्य जिलों से भारी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक.... सुरक्षा इंतजाम को लेकर उठ रहे सवाल 0 बाहरी पर्यटकों का हुजूम देख ग्रामीण चिंतित।
Tuesday, July 14, 2020
Edit
फाइल फोटो
गरियाबंद। जिले के पर्यटन स्थलों में इन दिनों कोरोना हॉट
स्पाट रायपुर सहित अन्य जिलों के सैलानियों का तांता लगा हुआ है। वहीं इस कोरोनाकाल में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं नजर आ रहे हैं। अलबत्ता इन पर्यटन स्थलों के आसपास स्थित गांव के ग्रामीणों में भय व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिला वनों से घिरा है, बारिश के मौसम में यहां की प्राकृतिक वादियों की आभा लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती है। जिले के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल मां जतमई, घटारानी स्थित प्राकृतिक झरना का लुत्फ उठाने सैलानी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर ग्राम बारुका से लगे घने जंगलों के बीच चिंगरापगार हैं,
फाइल फोटो
मानसून में यहां स्थित झरना अपने पूरे सबाब पर है। इस प्राकृतिक स्थल और झरना का मजा लेने प्रदेश के अन्य जिलों से लोग पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों कोरोना की चपेट में हैं, जो कि कोरोना हॉट स्पाट के रूप में उभर सामने आ रहा है। यहां से भी लोग बड़ी संख्या में पर्यटन स्थल पहुंच रहे हैं, जिससे कि आसपास स्थित गांव के ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि कोरोनाकाल के दौरान ऐसे पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो। कहा कि शासन-प्रशासन लगातार अपील करते हुए आ रही है कि सुरक्षा नियमों का पालन करें, बेवजह घरों से ना निकलें, बावजूद इसके अन्य जिलों से लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।जिला प्रशासन को अन्य जिलों से पहुंच रहे पर्यटकों पर अंकुश लगाने की सख्त जरूरत है। जिससे कि गरियाबंद जिलावासी बाहरी लोगों के सम्पर्क में न आ सकें। वही एडिशनल एसपी ने बताया कि घटारानी और जतमई में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल लगाया जाएगा ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो
Previous article
Next article