गरियाबंद जिला पंचायत सामान्य सभा की पहली बैठक चढ़ी अव्यवस्थाओं की भेंट, दूसरों को नियम कायदों का पाठ पढ़ाने वाले खुद भूल गए मास्क लगाने - state-news.in
ad inner footer

गरियाबंद जिला पंचायत सामान्य सभा की पहली बैठक चढ़ी अव्यवस्थाओं की भेंट, दूसरों को नियम कायदों का पाठ पढ़ाने वाले खुद भूल गए मास्क लगाने





गरियाबंद। जिला पंचायत सामान्य सभा की आज पहली बैठक जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई, पहली बैठक होने के कारण जितना उत्साह अधिकारियों में दिखा उससे कहीं ज्यादा उत्साह जिला पंचायत सदस्यों में भी देखने को मिला, हालांकि पहली बैठक ही अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई।


बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि मास्क लेकर तो आए लेकिन मास्क चेहरे पर नहीं लगाया गया, यही हाल कुछ अधिकारियों का भी देखने को मिला सोशल डिस्टेंसिंग की बात की जाए तो उसका बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा गया।




यहां यह बताना लाजमी होगा कि बैठक में वही अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे जिन्होंने मास्क बांटकर या सोशल डिस्टेंशिंग का पाठ पढ़ाकर ना जाने कितनी बार मीडिया में सुर्खियां बटोरी है, बैठक में अधिकारी भी वही मौजूद थे जिनके कंधों पर कोविड 19 से निपटने की जवाबदारी शासन ने डाली है, लेकिन आज जब बारी खुद नियम कायदों के पालन करने की आयी तो खुद ही धज्जियां उड़ाते नजर आए।
हालांकि आज की बैठक कभी हंगामेदार होने की जानकारी सामने आयी है, कई जागरूक जिला पंचायत सदस्यों ने ऐसे कई सवाल उठाए जिनका जवाब जिम्मेदार अधिकारियों को देने में पसीने छूट रहते।




ऐसे में सवाल उठता है की आखिर आज नियम तोड़ने वालों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई होगी या फिर नियम कायदे आम जनता के लिए ही बनाए गए हैं।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads