कोरोना वायरस
छत्तीसगढ़
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने टीम को दिए लगातार कार्यवाही के निर्देश वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु केंद्र व राज्य सरकारें विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव संबंधी उपाय की जानकारी दे रहें हैं, दूसरी ओर जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल सोशल मीडिया में लघु नाट्य वीडियो के माध्यम से लोगों को फेस मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह भी कर रहें हैं इसके बावजूद भी कुछ लोगों के द्वारा इस बचाव नियमों का लगातार उल्लंघन किये जाने से जिला दण्डाधिकारी व कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के द्वारा राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर चलानी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उक्त निर्देश के परिपालन में आज दिनाँक 30.06.2020 को नगर गरियाबंद में बिना फेस मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 107 लोगों के खिलाफ दोपहर 12 बजे तक चलानी कार्यवाही की जा चुकी है तथा यह कार्यवाही जारी है।संयुक्त टीम में गरियाबंद के तहसीलदार राकेश साहू, थाना प्रभारी गरियाबंद के विकास बघेल नायब तहसीलदार समीर शर्मा, मुख्यालय पटवारी, एवं सिटी कोतवाली गरियाबंद के सउनि जोहरराम पटेल, प्रधान आरक्षक गौतम साहू, आरक्षक वीरेंद्र निषाद, चुमेश्वर ध्रुव, राकेश यादव, राजपाल नेताम, रविशंकर सोनवानी, महिला आरक्षक दर्शना यादव, पूर्णिमा निषाद, के द्वारा चलानी कार्यवाही की गयी। थाना प्रभारी गरियाबंद से चर्चा करने पर बताये की लोगों को जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बचाव के उपाय तथा नियमों का पालन करने आग्रह किया जा रहा है, नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध राजस्व विभाग से सामंजस्य बना कर संयुक्त रूप से आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।
बिना फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने वालों के विरुद्ध की गई चलानी कार्यवाही! राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
Tuesday, June 30, 2020
Edit
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने टीम को दिए लगातार कार्यवाही के निर्देश वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु केंद्र व राज्य सरकारें विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव संबंधी उपाय की जानकारी दे रहें हैं, दूसरी ओर जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल सोशल मीडिया में लघु नाट्य वीडियो के माध्यम से लोगों को फेस मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह भी कर रहें हैं इसके बावजूद भी कुछ लोगों के द्वारा इस बचाव नियमों का लगातार उल्लंघन किये जाने से जिला दण्डाधिकारी व कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के द्वारा राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर चलानी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उक्त निर्देश के परिपालन में आज दिनाँक 30.06.2020 को नगर गरियाबंद में बिना फेस मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 107 लोगों के खिलाफ दोपहर 12 बजे तक चलानी कार्यवाही की जा चुकी है तथा यह कार्यवाही जारी है।संयुक्त टीम में गरियाबंद के तहसीलदार राकेश साहू, थाना प्रभारी गरियाबंद के विकास बघेल नायब तहसीलदार समीर शर्मा, मुख्यालय पटवारी, एवं सिटी कोतवाली गरियाबंद के सउनि जोहरराम पटेल, प्रधान आरक्षक गौतम साहू, आरक्षक वीरेंद्र निषाद, चुमेश्वर ध्रुव, राकेश यादव, राजपाल नेताम, रविशंकर सोनवानी, महिला आरक्षक दर्शना यादव, पूर्णिमा निषाद, के द्वारा चलानी कार्यवाही की गयी। थाना प्रभारी गरियाबंद से चर्चा करने पर बताये की लोगों को जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बचाव के उपाय तथा नियमों का पालन करने आग्रह किया जा रहा है, नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध राजस्व विभाग से सामंजस्य बना कर संयुक्त रूप से आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।
Previous article
Next article