छत्तीसगढ़
गरियाबन्द जिलाकांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के विरूद्ध ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे कहा गया है की देश के किसानों के लिए किये गए घोषणाओं को अभी तक पुरा नहीं किया। कांग्रेसियों ने इसे बड़ी ठगी बताते हुए राष्ट्र पति के नाम नायब तहसीलदार समीर शर्मा को ज्ञापन सौपा । आगे कहा गया है कि इस संकट काल के समय किसान स्वत महगाई के दबाव में हैं, किये गये धोषणा में किसानों को 7 प्रतिशत ब्याज में ऋण दिए जाने को पुरानी धोषणा करार दिया , ब्याज में 31 अगस्त तक छूट नही पटाने के समय मे दिया गया छूट बताया गया है अन्य मुद्दों के साथ आज तहसील कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौपने वालो में। ज़िलाध्यक्ष भाव सिंग, विधायक प्रतिनिधी नरेंद्र देवांगन, बिरु यादव, ओम् राठोर,हरमेश चावड़ा, केशु सिन्हा,जुली मेमन, रितिक सिन्हा, अमित मीरी, अमृत पटेल, संदीप सरकार, सुरेश मानिकपुरी, राजेश साहू, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गरियाबन्द जिलाकांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के विरूद्ध ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे कहा गया है की देश के किसानों के लिए किये गए घोषणाओं को अभी तक पुरा नहीं किया।
Friday, June 5, 2020
Edit
गरियाबन्द जिलाकांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के विरूद्ध ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे कहा गया है की देश के किसानों के लिए किये गए घोषणाओं को अभी तक पुरा नहीं किया। कांग्रेसियों ने इसे बड़ी ठगी बताते हुए राष्ट्र पति के नाम नायब तहसीलदार समीर शर्मा को ज्ञापन सौपा । आगे कहा गया है कि इस संकट काल के समय किसान स्वत महगाई के दबाव में हैं, किये गये धोषणा में किसानों को 7 प्रतिशत ब्याज में ऋण दिए जाने को पुरानी धोषणा करार दिया , ब्याज में 31 अगस्त तक छूट नही पटाने के समय मे दिया गया छूट बताया गया है अन्य मुद्दों के साथ आज तहसील कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौपने वालो में। ज़िलाध्यक्ष भाव सिंग, विधायक प्रतिनिधी नरेंद्र देवांगन, बिरु यादव, ओम् राठोर,हरमेश चावड़ा, केशु सिन्हा,जुली मेमन, रितिक सिन्हा, अमित मीरी, अमृत पटेल, संदीप सरकार, सुरेश मानिकपुरी, राजेश साहू, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Previous article
Next article