ग्राम पंचायत धुरसा में पहली ही बारिश ने विकास दावों की पोल खोल कर रख दी है - state-news.in
ad inner footer

ग्राम पंचायत धुरसा में पहली ही बारिश ने विकास दावों की पोल खोल कर रख दी है



फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम पंचायत धुरसा में पहली ही बारिश ने विकास दावों की पोल खोल कर रख दी है गौरा चौक आज भी विकास के लिए तरस रहा है। गांव की गली पहली ही बारिश में तालाब बनी हुई है। वही ग्रामीण जिम्मेदारों के चक्कर काट काटकर परेशान हो चुके हैं। बजरंग चौक से गौरा चौक की प्रमुख गली तालाब में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गली में सीसी रोड तो बनाया गया है लेकिन पानी निकाशी की साधन नहीं बनाने के चलते मुहल्ले वासियो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है! गली तालाब में तब्दील हो गई जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गौरा चौक के गली में पानी निकासी की बेवस्था नहीं होने के चलते गली में पानी एक फिट गहरा भरा हुआ है।पानी भरे होने से घरों में सीलन पहुंच रही है। इससे मकानों में भी दरार पड़ सकती है। इस समश्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।मुहल्ले वाशियो ने कई बार जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी पर अभी तक कोई सार्थक प्रयास नही किया गया हैं
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads